Congress MP Rahul Gandhi Met UP Board 2025 District Toppers in Amethi Gifted Tablet राहुल गांधी ने की अमेठी के यूपी बोर्ड जिला टॉपर्स से मुलाकात, टैबलेट देकर किया सम्मानित, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsCongress MP Rahul Gandhi Met UP Board 2025 District Toppers in Amethi Gifted Tablet

राहुल गांधी ने की अमेठी के यूपी बोर्ड जिला टॉपर्स से मुलाकात, टैबलेट देकर किया सम्मानित

राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेठी के दो होनहार छात्रों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टॉप करने वाले शिवम यादव और मंगलेश प्रजापति को राहुल गांधी ने टैबलेट भेंट कर सम्मानित किया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अमेठीWed, 30 April 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी ने की अमेठी के यूपी बोर्ड जिला टॉपर्स से मुलाकात, टैबलेट देकर किया सम्मानित

दो दिवसीय रायबरेली और अमेठी दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेठी के दो होनहार छात्रों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टॉप करने वाले शिवम यादव और मंगलेश प्रजापति को राहुल गांधी ने टैबलेट भेंट कर सम्मानित किया। रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में राहुल गांधी ने दोनों प्रतिभाशाली छात्रों से संवाद कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे मेधावी छात्र देश का भविष्य हैं और उन्हें हर संभव सहयोग मिलना चाहिए।

गौरतलब है कि इंटरमीडिएट परीक्षा में शिवम यादव ने और हाईस्कूल परीक्षा में मंगलेश प्रजापति ने अमेठी जिले में टॉप रैंक हासिल की है। इस अवसर पर अमेठी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवमणि तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों और उनके परिजनों को लेकर रायबरेली पहुंचकर राहुल गांधी से भेंट कराई। बुधवार को राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें:UP Top News: सीएम ने सुनीं फरियादें, सपा के विवादित पोस्‍टर पर BJP का प्रदर्शन

मेधावियों को सम्मानित किया गया

लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज में मंगलवार को हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान हुआ। प्रबंधक देवेंद्र बहादुर सिंह व प्रधानाचार्य डा नरेंद्र बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से सभी को सम्मानित किया। इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक अभिनव सिंह व इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान वर्ग के छात्र प्रिंशू यादव को 85 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य डा नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विद्यालय में योग्य शिक्षकों की कड़ी मेहनत और अभिभावकों के सहयोग से प्रतिवर्ष विद्यालय शत प्रतिशत परीक्षा फल देता है।

सम्मानित किए गए मेधावियों में आकृति सिंह, आंचल शर्मा, दिव्यांशी शुक्ला, तैयबा खातून, सादिया बानो, आर्यन गुप्ता आदि प्रमुख रहे। स्कूल प्रबंधक देवेंद्र बहादुर सिंह ने सभी मेधावियों के लिए पुरस्कार की घोषणा की है। इस मौके पर डा निरंजन राय, डा प्रवीण वीरेंद्र कुमार शुक्ला, भवानी प्रसाद श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अतिदेव पांडे, विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।