seema haider not sent back to pakistan due to legal process वीजा वाले भेजे गए पाकिस्तान, क्यों बची हुई है सीमा हैदर; कहां फंस रहा पेच, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsseema haider not sent back to pakistan due to legal process

वीजा वाले भेजे गए पाकिस्तान, क्यों बची हुई है सीमा हैदर; कहां फंस रहा पेच

भारत में अवैध रूप से आईं सीमा हैदर की पाकिस्तान वापसी पर असमंजस बरकरार है। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सीमा हैदर को लेकर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाWed, 30 April 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
वीजा वाले भेजे गए पाकिस्तान, क्यों बची हुई है सीमा हैदर; कहां फंस रहा पेच

पहलगाम हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर उन्हें वापस भेजने का आदेश दिया। यूपी समेत देशभर से अब तक सैकड़ों ऐसे लोगों को वापस पाकिस्तान भेजा जा चुका है। लेकिन भारत में अवैध रूप से आईं सीमा हैदर की पाकिस्तान वापसी पर असमंजस बरकरार है। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सीमा हैदर को लेकर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया।

विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरओ) से सीमा हैदर के दस्तावेज सत्यापन संबंधी जवाब नहीं आए हैं। ऐसे में न्यायालय में अब तक चार्जशीट दाखिल नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक सीमा हैदर को लेकर कोई नया निर्देश फिलहाल नहीं आया है। सीमा हैदर के भारत में नागरिकता के लिए आवेदन करने और विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरओ) दस्तावेज सत्यापन की रिपोर्ट नहीं मिलने से सीमा हैदर के खिलाफ कोई निर्णय नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद से क्यों खामोश है सीमा हैदर, वजह जान पुराना पति भी होगा दुखी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीमा का मामला अलग तरीके का है और न्यायालय में विचाराधीन है। जैसा आदेश मिलेगा, आगे वैसा ही किया जाएगा। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तय समय के भीतर वतन वापस भेजने का निर्णय लिया गया है।

सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिक लौट चुके हैं। इन सब में सीमा हैदर का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सीमा की तरफ से कहा गया है कि वह भारत में ही रहना चाहती है, क्योंकि अब उसकी जिंदगी यहां बस चुकी है। वहीं, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा ने हिंदू धर्म अपनाकर सचिन मीणा से विवाह किया है।

ये भी पढ़ें:क्या सीमा हैदर को मिला 3 दिन में भारत छोड़ने का नोटिस, सामने आ गया सच