Vishal Mega Mart Share jumped over 5 Percent Retail Company reported 115 Crore rupee profit 115 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा, 10% उछलकर 118 रुपये के पार पहुंचे रिटेल कंपनी के शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vishal Mega Mart Share jumped over 5 Percent Retail Company reported 115 Crore rupee profit

115 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा, 10% उछलकर 118 रुपये के पार पहुंचे रिटेल कंपनी के शेयर

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजों के बाद विशाल मेगा मार्ट के शेयर बुधवार को करीब 10% उछाल के साथ 118.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 88% बढ़कर 115.1 करोड़ रुपये रहा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
115 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा, 10% उछलकर 118 रुपये के पार पहुंचे रिटेल कंपनी के शेयर

विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट के शेयर बुधवार को BSE में करीब 10% के उछाल के साथ 118.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल शानदार तिमाही नतीजों के बाद आया है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में विशाल मेगा मार्ट का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 88 पर्सेंट बढ़कर 115.1 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 126.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 96.05 रुपये है।

2547 करोड़ रुपये रहा है कंपनी का रेवेन्यू
विशाल मेगा मार्ट का रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 23.2 पर्सेंट बढ़कर 2547.9 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2068.9 करोड़ रुपये था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में रिटेल कंपनी के ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में भी सुधार देखने को मिला है। कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 42.6 पर्सेंट उछलकर 357 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 250.5 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा मार्जिन बढ़कर 14 पर्सेंट जा पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच रॉकेट बना यह शेयर, खरीदने की मची है लूट, जानिए वजह

पूरे साल में कंपनी को 632 करोड़ रुपये का मुनाफा
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36.8 पर्सेंट बढ़कर 631.97 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 20.2 पर्सेंट बढ़कर 10,716.35 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। 31 दिसंबर 2024 तक के डेटा के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट अलग-अलग शहरों में 668 स्टोर्स ऑपरेट कर रहा है।

78 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओ
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में शेयर का दाम 78 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 11 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 13 दिसंबर 2024 तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 18 दिसंबर 2024 को 110 रुपये पर लिस्ट हुए थे। विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ टोटल 28.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 2.43 गुना सब्सक्राइब हुआ।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।