Young Man Dies After Consuming Poisonous Substance in Lalganj Basti रहस्यमय हाल में युवक ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsYoung Man Dies After Consuming Poisonous Substance in Lalganj Basti

रहस्यमय हाल में युवक ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत

Basti News - बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के गहरवार जोत में एक युवक रामनवल ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन किया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज बस्ती ले गए, जहां से उसे गोरखपुर रेफर किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 30 April 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
रहस्यमय हाल में युवक ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के गहरवार जोत में एक युवक ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन मेडिकल कॉलेज बस्ती ले गए। यहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि गहरवार जोत निवासी रामनवल (40) पुत्र स्व. रामचेत चौधरी ने सोमवार की शाम रहस्यमय हाल में किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उस वक्त परिवार का कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। गांव वालों की मदद से युवक को मेडिकल कॉलेज बस्ती ले जाया गया। चिकित्सक ने मरीज की हालत को नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे रामनवल की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। रामनवल की चार बेटियां व एक बेटा है। पत्नी गीता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।