जिले को मिलेगी 12 नए आरओबी-फ्लाई ओवर और गंगा ब्रिज की सौगात
Prayagraj News - प्रयागराज जिले को महाकुम्भ के बाद 12 फ्लाईओवर, आरओबी और गंगा पुल का प्रस्ताव मिला है। जिलाधिकारी ने प्रस्तावों का सर्वे कराकर लागत तय की है। यह प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है और मंजूरी मिलने पर कार्य...

प्रयागराज अभिषेक मिश्र महाकुम्भ के दौरान जिले को 15 आरओबी और आरयूबी की सौगात मिली थी, लेकिन महाकुम्भ के बाद भी जिले में सौगातों का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनप्रतिनिधियों ने जिले के विकास के लिए अपने स्तर पर कुछ प्रस्ताव दिए। जिनका जिलाधिकारी ने सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग से सर्वे कराया। सर्वे के बाद परियोजना की लंबाई और लागत तय कर दी है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। मंजूरी मिलते ही यहां पर काम शुरू करा दिया जाएगा।
इस बार 12 फ्लाईओवर, आरओबी और गंगा पुल का प्रस्ताव तैयार किया गया है। फ्लाईओवरों की बात करें तो मेडिकल कॉलेज चौराहे के पुल का प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है। गंगानगर सलोरी हेतापट्टी पुल, गंगा पर दारागंज व पुरानी झूंसी को जोड़ने वाले पुल, मेयो हॉल चौराहे पर फ्लाईओवर, भीरपुर भगनपुर टोंस नदी घाट पर पुल, करैलाबाग और मड़ौका के बीच यमुना पर पुल, लूकरगंज पानी की टंकी के पुराने पुल को तोड़कर नए पुल का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह प्रस्ताव मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, पीयूष रंजन निषाद, गीता शास्त्री राजमणि कोल की ओर से दिए गए हैं। प्रस्ताव आने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सभी प्रस्तावों के लिए नोडल अधिकारी के रूप में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन पीके राय को नोडल नामित किया है। सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में सतु निगम के प्रस्ताव और लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव एक्सईएन पीके राय के जरिए डीएम को भेज दिए गए हैं।
परियोजना लंबाई लागत
गंगानगर-सलोरी-हेतापट्टी गंगा पर पुल 2979 मीटर लंबाई 1431.25 करोड़
दारागंज और पुरानी झूंसी को जोड़ने वाला फोर लेन पुल 2338 मीटर 1070 करोड़
मेडिकल कॉलेज-सीएवी-केपी इंका फ्लाईओवर 850 मीटर 142.5 करोड़
पुलिस लाइन से ताशकंद मार्ग वाया मेयो हॉल फ्लाईओवर 750 मीटर 123.65 करोड़
लूकरगंज को जोड़ने वाला पानी की टंकी पुराना आरओबी 573 मीटर 80 करोड़
नैनी नए यमुना ब्रिज के बराबर पुल सिक्स लेन 1543 मीटर 620 करोड़
करैलाबाग-मड़ौका मार्ग फोर लेन पुल 1170 मीटर 450 करोड़
टूडियार नदी चेक डैम पर नया पुल 120 मीटर 14.5 करोड़
लच्छनपुर-पांडेयपुर-बेलन नदी पुल 210 मीटर 25 करोड़
भीरपुर-भगनपुर मेजा रोड पुल धेरहट घाट 303 मीटर 30 करोड़
कोरांव लपरी नदी पर पुल 80 मीटर 13.83 करोड़
मऊआइमा रेलवे स्टेशन पर आरओबी 842 मीटर 125 करोड़
इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण
- देवघाट बड़ोखर मार्ग कोरांव 16 किमी 28 करोड़
- बेलन कैनाल मार्ग से पांडेय मार्ग 12 किमी 27.81 करोड़
- भीरपुर भगनपुर मार्ग 13 किमी 14.5 करोड़
- मेजा रोड रेलवे स्टेशन से परानीपुर मार्ग 3.18 किमी 4.18 करोड़
- बिठौली टेला वाया बरौत संपर्क मार्ग 21.30 किमी 32.03 करोड़
- हंडिया सैदाबाद के बीच नवबाजार मार्ग 7.15 किमी 15.73 करोड़
- लाक्षागृह गोटरी बोधी का संपर्क मार्ग 12 किमी 23.75 करोड़
- फूलपुर इफको गेट से आराखुर्द खिजिपुर मार्ग 3.5 किमी 7.25 करोड़
- ब्लॉक मुख्यालय थानापुर मार्ग 300 मीटर 1.78 करोड़
- सोरांव शकरदाहा वाया होलागढ़ दहियावा मार्ग 3.3 किमी 6.11 करोड़
- बुआपुर-मानेपुर बकसेरा उतरोड़ा मार्ग 1.1 किमी 02 करोड़
जिले की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए अभी कुछ और काम कराने हैं। जिसके लिए जन प्रतिनिधियों के प्रस्ताव आए। इन प्रस्तावों का सर्वे कराकर अनुमानित बजट की लागत का पूरा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसे शासन को भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
रविंद्र कुमार मांदड़, जिलाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।