Penny stock Enbee Trade and Finance Ltd share surges 5 percent after strong q4 result 80 पैसे के शेयर को खरीदने की मच गई लूट, कंपनी को हुआ है 217% का तगड़ा प्रॉफिट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock Enbee Trade and Finance Ltd share surges 5 percent after strong q4 result

80 पैसे के शेयर को खरीदने की मच गई लूट, कंपनी को हुआ है 217% का तगड़ा प्रॉफिट

मार्च तिमाही में कंपनी का सालाना नेट प्रॉफिट 217 पर्सेंट बढ़ गया और रेवेन्यू 92% बढ़ा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
80 पैसे के शेयर को खरीदने की मच गई लूट, कंपनी को हुआ है 217% का तगड़ा प्रॉफिट

Penny stock: एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस के शेयर (Enbee Trade and Finance Ltd) बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया। इसी के साथ यह शेयर 0.84 रुपये के हाई पर पहुंच गया था। इसका पिछला बंद प्राइस 0.80 रुपये था। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस के चौथी तिमाही के नतीजे बेहद शानदार रहे। एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस का सालाना नेट प्रॉफिट 217 पर्सेंट बढ़ गया और रेवेन्यू 92% बढ़ा है।

क्या है अन्य डिटेल

31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 19.73 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 10.26 करोड़ रुपये था। कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 4.95 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 1.56 करोड़ रुपये था। बता दें कि एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में पहलों को फाइनेंस करना चाहता है, जिसमें सोलर, विंड और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इंफ्रा शामिल है। कंपनी का फोकस सोलर पैनल लगाने, विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स को विकसित करने और ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के साथ-साथ ग्रीन टेक्नोलॉजी की वकालत करने वाले स्टार्टअप को समर्थन देने पर है।

ये भी पढ़ें:टाटा की कंपनी का 56% घट गया मुनाफा, शेयर बेचने की होड़, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:ट्रंप और पाकिस्तान के बीच एक बड़ी क्रिप्टो डील, क्या है पड़ोसी देश का मकसद

एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस शेयर के हाल

एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस शेयर की कीमत आज बीएसई पर ₹0.83 प्रति शेयर पर खुली। शेयर ने ₹0.84 प्रति शेयर का इंट्राडे हाई और ₹0.83 प्रति शेयर का इंट्राडे लो छुआ। ट्रेंडलाइन के अनुसार, एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस शेयर की कीमत में पिछले एक साल में 21% की गिरावट है। इस साल अब तक यह शेयर 32% तक टूट गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।