Star Health Profit dropped over 99 Percent Company Share down more than 55 Percent from IPO Price 99% से ज्यादा घटा मुनाफा, IPO के दाम से 55% से अधिक टूट गया है शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Star Health Profit dropped over 99 Percent Company Share down more than 55 Percent from IPO Price

99% से ज्यादा घटा मुनाफा, IPO के दाम से 55% से अधिक टूट गया है शेयर

स्टार हेल्थ के शेयर मंगलवार को 4% से ज्यादा टूटकर 369.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 99.7% घटकर 0.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है। IPO प्राइस से कंपनी के शेयर 55% से ज्यादा लुढ़क गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
99% से ज्यादा घटा मुनाफा, IPO के दाम से 55% से अधिक टूट गया है शेयर

स्टार हेल्थ के शेयर मंगलवार को 4 पर्सेंट से अधिक लुढ़ककर 369.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में यह गिरावट मार्च 2025 तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टार हेल्थ का नेट प्रॉफिट 99.7 पर्सेंट घटा है। IPO प्राइस के मुकाबले स्टार हेल्थ के शेयर 55 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। स्टार हेल्थ के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 647.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 330.05 रुपये है।

मार्च तिमाही में सिर्फ 0.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट
स्टार हेल्थ को 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में 0.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 142.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टार हेल्थ के नेट अर्न्ड प्रीमियम सालाना आधार पर 11.9 पर्सेंट बढ़कर 3798.3 करोड़ रुपये रहे। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी के नेट अर्न्ड प्रीमियम्स 3395.3 करोड़ रुपये थे। स्टार हेल्थ ने बताया है कि वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी ने 10,350 करोड़ रुपये के हेल्थ क्लेम्स सेटल किए हैं।

ये भी पढ़ें:161 रुपये तक जा सकता है यह शेयर, 115 करोड़ रुपये के मुनाफे के बाद बना रॉकेट

IPO प्राइस के मुकाबले 55% से ज्यादा लुढ़क गया है शेयर
स्टार हेल्थ (Star Health) के शेयर अपने आईपीओ प्राइस के मुकाबले 55 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। आईपीओ में स्टार हेल्थ के शेयर का दाम 900 रुपये था। कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2025 को 369.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। स्टार हेल्थ का आईपीओ दांव लगाने के लिए 30 नवंबर 2021 को खुला था और यह 2 दिसंबर 2021 तक ओपन रहा। हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर 10 दिसंबर 2021 को BSE में 848.80 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 906.85 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक साल में स्टार हेल्थ के शेयरों में 33 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 22 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।