Investigation into MGNREGA Irregularities in Betla Panchayat No Action Yet जांच के एक सप्ताह बाद भी दोषियों के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsInvestigation into MGNREGA Irregularities in Betla Panchayat No Action Yet

जांच के एक सप्ताह बाद भी दोषियों के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई

बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत में मनरेगा योजनाओं में अनियमितताओं की जांच एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बिना काम किए फर्जी दस्तावेजों से योजना राशि निकाली गई। जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 30 April 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
जांच के एक सप्ताह बाद भी दोषियों के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई

बेतला प्रतिनिधि । बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत में मनरेगा संचालित योजनाओं में बरती गई घोर अनियमितताओं की जांच के एक सप्ताह बाद भी दोषियों के खिलाफ अबतक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकी है। मालूम हो कि हिन्दुस्तान अखबार ने गत 19 अप्रैल के अंक में बिना कोई काम किए "फर्जी दस्तावेजों से की जा रही योजना राशि की निकासी" शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इस पर मनरेगा लोकपाल संतोष पंडित ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए बरवाडीह के प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह, जेई संजय कुमार, एई प्रभाकर मणि एवं अन्य की मौजूदगी में गत 24 अप्रैल को मामले की जांच की थी। वहीं लोकपाल ने जांच में कुल योजनाओं में एफटीओ के द्वारा करीब दो लाख रुपए किए गए मजदूरी भुगतान के एवज में मात्र 28 हजार रु का कार्य ही धरातल पर पाया था। इधर मामले में बरवाडीह के बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने दोषियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात बताते कहा कि स्पष्टीकरण मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।