Burglars Steal Jewelry Worth 15 Lakhs During Wedding Celebration in Dubagga शादी में गया था परिवार, 15 लाख के जेवर चोरी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBurglars Steal Jewelry Worth 15 Lakhs During Wedding Celebration in Dubagga

शादी में गया था परिवार, 15 लाख के जेवर चोरी

Lucknow News - दुबग्गा में मंगलवार रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर 15 लाख के गहने और 1 लाख 64 हजार रुपये नकद चुरा लिए। परिवार शादी समारोह में गया था और लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस ने तहरीर के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 30 April 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
शादी में गया था परिवार, 15 लाख के जेवर चोरी

काकोरी, संवाददाता दुबग्गा में मंगलवार रात मकान का ताला तोड़कर चोर करीब 15 लाख के गहने बटोर ले गए। वारदात के वक्त परिवार वाले शादी समारोह में गए थे। देर रात लौटने पर उन्हें घटना का पता चला, जिसके बाद दुबग्गा कोतवाली में तहरीर दी गई। बरावन कला निवासी शिवाकंत सिंह मंगलवार सुबह परिवार संग उन्नाव बेहटा मुजावर शादी समारोह में गए थे। रात करीब तीन बजे वे लौटे तो गेट का ताला टूटा मिला। कमरे के ताले भी टूटे थे। शिवाकांत के मुताबिक चोर अलमारी और लॉकर तोड़ कर करीब एक लाख 64 हजार रुपये नकद और करीब 15 लाख के गहने बटोर ले गए।

शिवाकांत के मुताबिक मई में बेटे की सगाई होनी है, जिसके लिए जेवर बनवा कर रखे थे। पीड़ित के मुताबिक तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। वहीं, मौके पर जांच के लिए पहुंचे एसआई शिव सिंह ने सीसी फुटेज देखने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।