राज्यपाल ने चैंबर की पत्रिका का किया विमोचन
चैंबर के अनुसार प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के साथ राज्य के आर्थिक विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।

रांची, संवाददाता। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को राजभवन में झारखंड चैंबर की पत्रिका का विमोचन किया। इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी की अगुवाई में ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के दोषियों को कठोर दंड दिलाने की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि झारखंड का व्यापारी व उद्यमी समाज प्रत्येक पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदना और मजबूती से खड़ा है। चैंबर के अनुसार इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के साथ राज्य के आर्थिक विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, संजय अखौरी, रोहित पोद्दार, डॉ अभिषेक रामाधीन, शैलेश अग्रवाल और पत्रिका के सह संपादक प्रमोद सारस्वत शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।