Blood Donation Camp in Giridih 25 Participants Contribute to Life-Saving Cause शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBlood Donation Camp in Giridih 25 Participants Contribute to Life-Saving Cause

शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह

गिरिडीह के नवदीप नर्सिंग होम में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 25 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. नूतन लाल और डॉ. दीपक कुमार ने रक्त की कमी को दूर करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 1 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह

गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के पचंबा रोड बिशनपुर स्थित नवदीप नर्सिंग होम में लगे एक दिवसीय शिविर में 25 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करनेवालों में नर्सिंग होम कर्मी के अलावा अन्य लोग भी थे। नर्सिंग होम की निदेशक डॉ. नूतन लाल और डॉ. दीपक कुमार ने कहा कि रक्त की कमी न हो, इस उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी स्वस्थ लोगों से रक्तदान करने की अपील की। कहा कि रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। कहा कि थैलीसीमिया मरीज और डिलेवरी के दौरान प्रसूता को रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है।

ऐसे में जरूरतमंदों को लाभ मिले, इसी उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के सफल आयोजन में मदनलाल विश्वकर्मा, डॉ. सोहेल अख्तर व उनकी टीम और नर्सिंग होम के कर्मियों का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।