Fishing Training Program in Bhagalpur Focus on Alternative Livelihoods and Climate Change जलवायु परिवर्तन से नदियां मर रहीं, मछलियां प्रभावित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFishing Training Program in Bhagalpur Focus on Alternative Livelihoods and Climate Change

जलवायु परिवर्तन से नदियां मर रहीं, मछलियां प्रभावित

भागलपुर में परिधि की ओर से मछुआ प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य वैकल्पिक मत्स्य पालन, रोजगार और संवैधानिक मूल्यों को समझना है। जलवायु परिवर्तन के कारण नदियों का जल स्तर घट रहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 1 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
जलवायु परिवर्तन से नदियां मर रहीं, मछलियां प्रभावित

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। कला केंद्र में बुधवार को परिधि की ओर से मछुआ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए परिधि के निदेशक उदय ने बताया कि वैकल्पिक मत्स्य पालन, वैकल्पिक रोजगार, संगठन निर्माण, संवैधानिक मूल्य को समझना इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है। जलवायु परिवर्तन के कारण नदी मर रही है और मछलियों पर भी दुष्प्रभाव पड़ा है। इसलिए विकल्प ढूंढ़ना जरूरी है। प्रशिक्षण में जिला मत्स्य विभाग के अधिकारी राजकुमार ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजनाओं की जानकारी दी। जलजीविका पूर्णिया से आए सुजीत झा ने वैकल्पिक मत्स्य पालन जो कम जमीन या बिना जमीन के की जा सकती है उसके बारे में बताया।

अंजना कुमारी ने समेकित मत्स्य पालन और मछली का आचार मोमो, समोसा आदि बनाने के बारे में बताया। दिनेश ने धमदाहा में चल रहे प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया। राहुल ने कहा कि नदियों पर आश्रित पारंपरिक मछुओं का रोजगार लगभग समाप्त हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।