लोकपाल ने मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण
मनरेगा की लोकपाल तमन्ना परवीन ने बुधवार को देवरी प्रखंड के घसकरीडीह पंचायत का दौरा किया। उन्होंने सिंचाई कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और बकाया मजदूरी व सामग्री मद की राशि के भुगतान का निर्देश...

देवरी, प्रतिनिधि। मनरेगा की लोकपाल तमन्ना परवीन ने बुधवार को देवरी प्रखंड के घसकरीडीह पंचायत का दौरा किया। जिसमें मनरेगा योजना से निर्मित घसकरीडीह गांव में रज्जाक अंसारी के जमीन पर सिंचाई कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि योजना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मनरेगा योजना के तहत उक्त कूप का निर्माण कार्य करवाया गया है। कहा कि संचिका व मापी पुस्तिका के अनुरुप बकाया मजदूरी व सामग्री मद की राशि लाभुक को भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अन्य गांवों में भी जाकर मनरेगा से संचालित योजनाओ का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। मौके पर मुखिया शांति किस्कू, कनीय अभियंता कृष्ण मुरारी पप्पू, जीआरएस बालेश्वर दास, सुनील हेम्ब्रम, बासुदेव हेम्ब्रम, यूनुस अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।