अक्षय तृतीया पर फीका रहा सर्राफा बाजार, लोगों ने चांदी के सिक्के खरीदे
अक्षय तृतीया पर पछुवादून में सर्राफा बाजार की चमक कम रही। महंगे सोने के कारण ग्राहक कम आए, जबकि चांदी के सिक्के खरीदे गए। पिछले साल की तुलना में इस बार 75 प्रतिशत मंदी देखी गई। व्यापारियों ने उम्मीद...
अक्षय तृतीया पर पछुवादून में सर्राफा बाजार की चमक धीमी रही। हालांकि व्यापारियों ने ग्राहकों के लिए ऑफर रखा था, लेकिन सोना महंगा होने के कारण लोग खरीदने नहीं पहुंचे। परंपरा निभाने के लिए लोगों ने चांदी के सिक्के ही खरीदे। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार इस बार पिछले साल की अपेक्षा अक्षय तृतीया पर 75 प्रतिशत मंदी रही। बीते दिनों पीली धातु के दाम एक लाख के करीब पहुंच गए थे, जिसके बाद से ही सर्राफा बाजार की चमक फीकी पड़ने लग गई थी। हालांकि अक्षय तृतीया के धार्मिक महत्व को देखते हुए व्यापारियों में इस दिन बाजार की चमक लौटने की उम्मीद थी, लेकिन व्यापारियों की उम्मीद पर भी पानी फिर गया। विकासनगर सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार जगमोहन सिंह, सर्राफा व्यापारी संदीप जैन, रविंद्र वर्मा, सतीश जायसवाल, संजीव राणा ने बताया कि अक्षय तृतीया पर लोग आभूषणों की खरीदारी के लिए कम पहुंचे, जो लोग दुकान तक आए उन्होंने भी चांदी का सिक्का या हल्के आभूषण ही खरीदे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।