वेदांता को 3483 करोड़ रुपये का मुनाफा, 40000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा रेवेन्यू
वेदांता का मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 154% बढ़कर 3483 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14% बढ़कर 40,455 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के शेयर बुधवार को NSE में 417.20 रुपये पर बंद हुए हैं।

वेदांता लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 154 पर्सेंट बढ़कर 3483 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में वेदांता को 1369 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 पर्सेंट बढ़कर 40,455 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में वेदांता लिमिटेड का रेवेन्यू 35,509 करोड़ रुपये था। वहीं, दिसंबर 2024 तिमाही के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 3.4 पर्सेंट बढ़ा है। वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 39,115 करोड़ रुपये था।
11,618 करोड़ रुपये रहा कंपनी का इबिट्डा
31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में वेदांता लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड इबिट्डा 11,618 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का इबिट्डा 30 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के इबिट्डा में 3 पर्सेंट का उछाल आया है। मार्च 2025 तिमाही में वेदांता लिमिटेड का इबिट्डा मार्जिन 35 पर्सेंट रहा है। पिछली 12 तिमाही में यह सबसे ज्यादा है। वेदांता लिमिटेड ने माइंड और रिफाइंड जिंक दोनों का अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही प्रॉडक्शन हासिल किया है।
पांच साल में 365% से ज्यादा उछल गए हैं वेदांता के शेयर
दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 365 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। वेदांता लिमिटेड के शेयर 30 अप्रैल 2020 को 89.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2025 को 417.20 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर पिछले दो साल की बात करें तो वेदांता लिमिटेड के शेयरों में करीब 50 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 526.95 रुपये है। वहीं, वेदांता लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 363 रुपये है। हालांकि, पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में 10% की गिरावट देखने को मिली है।