काशीपुर आईआईएम में 598 विद्यार्थियों को मिली प्रबंधन की उपाधि काशीपुर आईआईएम में 598 विद्यार्थियों को मिली प्रबंधन की उपाधि
काशीपुर आईआईएम में 598 विद्यार्थियों को मिली प्रबंधन की उपाधिकाशीपुर आईआईएम में 598 विद्यार्थियों को मिली प्रबंधन की उपाधिकाशीपुर आईआईएम में 598 विद्य

काशीपुर, संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर के 12वें दीक्षांत समारोह में 598 छात्र-छात्राओं को प्रबंधन की उपाधि दी गई। 10 पदक शैक्षिक उत्कृष्टता और सर्वांगीण प्रदर्शन पर दिए गए। वहीं 24 विद्यार्थियों को निदेशक मेरिट लिस्ट में जगह मिली। इस वर्ष स्नातक बैच में छात्राओं की भागीदारी 33 प्रतिशत रही। बुधवार को आईआईएम काशीपुर के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुख्य वित्तीय अधिकारी आलोक अग्रवाल, निदेशक व डीन शैक्षणिक सोमनाथ चक्रवर्ती, प्रो. कुणाल के गांगुली व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कुमार उपाध्याय ने संयुक्त से समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने बैच में शैक्षणिक उत्कृष्टता के आधार पर मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) अनिमेष कुमार जायसवाल धनबाद झारखंड को स्वर्ण, तमिलनाडु क्रिस्टोफर एस को रजत पदक, छत्तीसगढ़ के समर्थ सिन्हा को कांस्य पदक, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एनालिटिक्स) यूपी के बलरामपुर की प्रज्ञा अग्रवाल को स्वर्ण, नोएडा यूपी की गुरसिमरन कौर को रजत, चेन्नई तमिलनाडु की काव्या विजय कन्नन को सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण छात्रा पुरस्कार, कार्यकारी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में कश्मीर के विक्रम सिंह राणा को स्वर्ण (लोकस टीवीएस के प्लांट हेड रुद्रपुर), ऋषव कारला को सिल्वर, कार्यकारी एमबीए (एनालिटिक्स) बंग्लुरू चंदन कुमार को स्वर्ण, ग्रेटर नोएडा यूपी के अनीश भटनागर को रजत पदक देकर सम्मानित किया गया।
दिया गया। इसके अलावा 24 विद्यार्थियों के निदेशक मेरिट लिस्ट में जगह मिली है। वहीं मुख्य अतिथि आलोक अग्रवाल ने कहा कि रणनीति प्रबंधन कारपोरेट सलाहकार सेवा और संचालन के क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का नेतृत्व अनुभव है। उन्होंने छा9-छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। कहा कि काशीपुर आईआईएम छात्रों के बेहतर प्रबंधन को तराशने का काम कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।