Punjab and sind bank q4 profit more than doubles to 313 cr rs as npa moderates share price other detail ₹30 के शेयर वाले बैंक को डबल मुनाफा, कम हुआ कर्ज, कमाई में इजाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Punjab and sind bank q4 profit more than doubles to 313 cr rs as npa moderates share price other detail

₹30 के शेयर वाले बैंक को डबल मुनाफा, कम हुआ कर्ज, कमाई में इजाफा

बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक शेयर पर 0.07 पैसे का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। हालांकि, इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
₹30 के शेयर वाले बैंक को डबल मुनाफा, कम हुआ कर्ज, कमाई में इजाफा

Punjab and sind bank result: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट दो गुना से अधिक होकर 313 करोड़ रुपये रहा। बैंक को फंसे कर्ज में कमी और मुख्य आय में वृद्धि से मदद मिली है। बैंक का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में प्रॉफिट 139 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच, बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक शेयर पर 0.07 पैसे का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। हालांकि, इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी।

बैंक की ब्याज आय

पंजाब एंड सिंध बैंक ने बताया कि तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 2,894 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,836 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही में ब्याज आय बढ़कर 3,159 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 2,481 करोड़ रुपये थी। इस दौरान शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) भी बढ़कर 1,122 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 689 करोड़ रुपये थी।

एनपीए की डिटेल

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक की ग्रॉस गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सकल अग्रिमों के 3.38 प्रतिशत पर आ गईं, जबकि मार्च 2024 के अंत तक यह 5.43 प्रतिशत थीं। इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए घटकर अग्रिमों का 0.96 प्रतिशत रह गया, जो मार्च 2024 के अंत में 1.63 प्रतिशत था। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बैंक का नेट प्रॉफिट 71 प्रतिशत बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये रहा। कुल आय बढ़कर 13,049 करोड़ रुपये हो गई।

शेयर का हाल

पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर की बात करें तो यह बुधवार को बुरी तरह टूट गया। सप्ताह के तीसरे दिन शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर 30 रुपये के नीचे आ गया। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 25.29 रुपये के स्तर पर आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। जुलाई 2024 में शेयर की कीमत 73.62 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।