stock market holidays bse nse closed thursday 1 may for maharashtra day reason is here एक मई को गुरुवार लेकिन बंद रहेगा शेयर बाजार, क्या है इसकी वजह, समझें, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़stock market holidays bse nse closed thursday 1 may for maharashtra day reason is here

एक मई को गुरुवार लेकिन बंद रहेगा शेयर बाजार, क्या है इसकी वजह, समझें

Stock Market Holiday 2025: आधिकारिक छुट्टियों की सूची के अनुसार गुरुवार को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
एक मई को गुरुवार लेकिन बंद रहेगा शेयर बाजार, क्या है इसकी वजह, समझें

Stock Market Holiday 2025: अगर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार (1 मई 2025) को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई की आधिकारिक छुट्टियों की सूची के अनुसार गुरुवार को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी।

क्यों नहीं होगी ट्रेडिंग

शेयर बाजार 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य पर बंद रहेंगे। इस दिन पूरे राज्य में आधिकारिक समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड आयोजित किए जाते हैं, खासकर मुंबई में - जो भारत की वित्तीय राजधानी भी है। बता दें कि इस तारीख को मजदूर दिवस भी मनाया जाता है। यह भी सार्वजनिक अवकाश की तारीख होती है।

अब 2 मई को ट्रेडिंग

एक दिन के अवकाश के बाद शुक्रवार, 2 मई को ट्रेडिंग होगी। इसके बाद 3 और 4 मई को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बाजार बंद रहेगा। आगामी 5 मई को सोमवार का दिन है और इस दिन से पूरे हफ्ते सामान्य कारोबार होगा।

2025 में कब-कब ट्रेडिंग डे पर बंद है बाजार

स्वतंत्रता दिवस - शुक्रवार, 15 अगस्त

गणेश चतुर्थी - बुधवार, 27 अगस्त

गांधी जयंती - गुरुवार, 2 अक्टूबर

दिवाली (लक्ष्मी पूजन और बलिप्रतिपदा) - 21-22 अक्टूबर (मंगलवार-बुधवार)

प्रकाश गुरुपर्व - बुधवार, 5 नवंबर

क्रिसमस - गुरुवार, 25 दिसंबर

शेयर बाजार में मामूली बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में मामूली बढ़त है। सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 80,500 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था। बता दें कि वैश्विक स्तर पर तनाव से उपजी चिंताओं के बीच निवेशकों के सतर्क रुख अपना लेने से मंगलवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 70.01 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 80,288.38 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 7.45 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 अंक पर बंद हुआ।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।