Religious Gathering on Akshaya Tritiya at Kamadhenu Gaushala Highlights Cow Service Importance धर्म रक्षा सेतु संगठन की गोशाला में धर्म गोष्ठी का आयोजन, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsReligious Gathering on Akshaya Tritiya at Kamadhenu Gaushala Highlights Cow Service Importance

धर्म रक्षा सेतु संगठन की गोशाला में धर्म गोष्ठी का आयोजन

Gonda News - अक्षय तृतीया के अवसर पर धर्म रक्षा सेतु संगठन ने श्री सिया जू कामधेनु गौशाला में धर्म गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि आशा सिंह ने गोसेवा को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताया। उन्होंने गोशाला की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 30 April 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
धर्म रक्षा सेतु संगठन की गोशाला में धर्म गोष्ठी का आयोजन

करनैलगंज, संवाददाता। अक्षय तृतीया के अवसर पर धर्म रक्षा सेतु संगठन द्वारा संचालित श्री सिया जू कामधेनु गौशाला में धर्म गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी संघ की जिलाध्यक्षा आशा सिंह मौजूद रहीं। उन्होंने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि गोसेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है और धर्म रक्षा सेतु संगठन इस कार्य को निष्ठा और समर्पण के साथ कर रहा है। उन्होंने गोशाला की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि जिले की अन्य गोशालाओं की अपेक्षा यहां बेहतर प्रबंधन और सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष मोहित पाण्डेय ने गोशाला में गायों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए फॉगिंग किट का सहयोग प्रदान किया गया। गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने नगर की पुरानी कमेटी द्वारा गौशाला के लिए दी गई भूमि के दुरुपयोग पर चिंता जताई और मांग की कि उक्त भूमि का उपयोग केवल गौसेवा के लिए ही हो।

जिलाध्यक्षा ने आश्वासन दिया कि वे यह मुद्दा मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगी और संगठन के गोसेवकों को पूर्ण संरक्षण दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। कार्यक्रम में अरुण वैश्य, अमरजीत, पिंटू बाबा, अशोक शुक्ला, राजू सोनी, चंद्र कुमार शुक्ला, कनक बिहारी दास, विशाल कौशल, सागर सोनी, विमल मिश्र, रामानंद मिश्र, ओम सोनी, अक्षत पुरवार, सार्थक वैश्य सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।