District Magistrate Savin Bansal Meets Uttarakhand State Movement Activists to Address Concerns चिन्हीकरण के लिए चयनित राज्य आंदोलनकारियों का रिकॉर्ड तलब, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDistrict Magistrate Savin Bansal Meets Uttarakhand State Movement Activists to Address Concerns

चिन्हीकरण के लिए चयनित राज्य आंदोलनकारियों का रिकॉर्ड तलब

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी राज्य आंदोलनकारियों का रिकॉर्ड तलब किया और उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 30 April 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
चिन्हीकरण के लिए चयनित राज्य आंदोलनकारियों का रिकॉर्ड तलब

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने 2021 की कट ऑफ डेट से पूर्व चिन्हीकरण के लिए चयनित हो चुके सभी राज्य आंदोलनकारियों का रिकॉर्ड तलब किया है। साथ ही एडीएम वित्त एवं राजस्व से इसमें आख्या समेत रिपोर्ट मांगी है। राज्य आंदोलनकारियों को जिलाधिकारी ने खुद बैठक के लिए आमंत्रित किया था। बैठक में भी जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि आप सभी के संघर्षों की बदलौत ही हम यहां बैठे हैं। को स्वयं बैठक में आमंत्रित कर उनकी की समस्याएं एवं उनके सुझावों से हुए रूबरू। जिलाधिकारी ने आंदोलनकारियों का अभिवादन किया। उन्होंने आंदोलनकारियों की समस्याओं का हरसंभव निस्तारण किया जाएगा। कहा कि आपके संघर्षों से हम यहां बैठे हैं। हम आंदोलनकारियों के योगदान के ऋणी है। उन्होंने आंदोलनकारियों की समस्या को सुना। साथ ही कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण उनके स्तर पर होना है, उन पर तत्काल हरसंभव प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। साथ ही जिन पर शासन स्तर पर निर्णय होना है, उन्हें संस्तुति के साथ शासन को भेजा जाएगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी हरिगिरि, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कपिल कुमार, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी, जगमोहन नेगी, सरोज पंवार, पुष्पलता सिलमाना, सरोज डिमरी, सुरेश कुमार, नवनीत गुंसाई, मनोज ध्यानी, सुरेन्द्र कुमार, उर्मिला शर्मा, ओमी उनियाल, निर्मला बिष्ट, देवेश्वरी रावत, जितेन्द्र अंथवाल, गीता नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।