Young Man Commits Suicide in Araria Village - Investigation Underway खगड़िया : पेड़ से युवक का लटका मिला शव, आत्महत्या की आशंका, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYoung Man Commits Suicide in Araria Village - Investigation Underway

खगड़िया : पेड़ से युवक का लटका मिला शव, आत्महत्या की आशंका

परबत्ता I एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया गांव स्थित सिंघिया बहियार में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : पेड़ से युवक का लटका मिला शव, आत्महत्या की आशंका

परबत्ता I एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया गांव स्थित सिंघिया बहियार में मंगलवार की रात एक युवक ने वृक्ष से लटक कर आत्महत्या कर ली I मृत युवक अररिया गांव के वार्ड -8 निवासी बिनेश यादव का 20 वर्षीय पुत्र निर्दोष कुमार बताया जाता है I ग्रामीणों ने बताया आगामी 2 मई को निर्दोष का द्विरागमन होना था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम निर्दोष अपने घर से गाय दुहने की बात कहकर घर से निकला था I जब देर रात तक नहीं लौटा तो परिजन उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई अता -पता नहीं चला I बुधवार की सुबह जब स्थानीय ग्रामीण अपने जरुरी कार्य से बहियार जा रहे थे तो एक युवक का शव बबूल के वृक्ष में रस्सी के फंदे से लटका देखा। युवक की पहचान बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी I सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई I वही सूचना मिलते ही मड़ैया ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे I कानूनी प्रक्रिया बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया I इधर प्रभारी थानाध्यक्ष अभय तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।