सुपौल : अनुमंडल अस्पताल में थायराइड जांच की सुविधा नहीं
त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में थायराइड जांच की सुविधा नहीं है। मरीजों को डॉक्टर द्वारा थायराइड जांच कराने के लिए बाहर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर...

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल में थायराइड जांच की सुविधा नहीं है। अस्पताल आने वाले मरीज डॉक्टर से जांच तो करा लेते हैं, लेकिन जब डॉक्टर थायराइड जांच लिखते हैं तो इसके लिए मरीजों को बाहर जांच करानी पड़ती है, जिससे उन्हें अधिक राशि भुगतना करना पड़ता है। पैसा अधिक खर्च करने के बाद भी निजी लैब संचालक ब्लड सैम्पल लेकर इसकी जांच के लिए पटना , दिल्ली, बेंगलुरु आदि जगहों में भेज देते है। संपन्न लोग तो निजी लैब में थायराइड जांच करा लेते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर मरीज जांच नही करा पाते। स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग से अनुमंडल अस्पताल में थायराइड जांच की सुविधा प्रदान करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।