प्री-मानसून की बारिश के साथ होगी मई की शुरुआत
हल्द्वानी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, जहां मई की शुरुआत प्री-मानसून बारिश के साथ होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं और आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।...

हल्द्वानी, संवाददाता प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मई की शुरुआत प्री-मानसून की बारिश के साथ होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। इस दौरान आंधी चलने के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। एक और 2 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इस अवधि में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 3 और 4 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ़ बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार मई की शुरुआत प्री मानसून के साथ हो रही है। ऐसे में लोग अनावश्यक यात्रा करने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। इस प्री-मानसून की बारिश से तापमान में कुछ गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।