delhi gandhinagar fire flames rising from building many fire tenders at site दिल्ली के गांधीनगर इलाके में लगी भीषण आग, बिल्डिंग से उठ रही तेज लपटें; 2 दुकानें खाक, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi gandhinagar fire flames rising from building many fire tenders at site

दिल्ली के गांधीनगर इलाके में लगी भीषण आग, बिल्डिंग से उठ रही तेज लपटें; 2 दुकानें खाक

दिल्ली के गांधीनगर इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां के मेन रोड इलाके में दो दुकानों में भीषण आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के गांधीनगर इलाके में लगी भीषण आग, बिल्डिंग से उठ रही तेज लपटें; 2 दुकानें खाक

गर्मियों का मौसम शुरू होने के बाद से दिल्ली समेत देशभर से आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। लगातार हो रहे आग हादसों के बीच दिल्ली के गांधीनगर मेन रोड इलाके में भीषण आग की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, गांधीनगर मेन रोड इलाके की दो दुकानों में भीषण आग लगी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

आग लगने की घटना की सूचने मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना के दौरान मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि आग बहुत ऊंचाई पर लगी हुई थी और आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं। हालांकि, दमकल कर्मियों का आग बुझाने का प्रयास जारी है।

बीते कुछ दिनों में आग की कई घटनाएं सामने आई हैं। पश्चिम बंगाल की एक होटल में आग लगने के कारण 15 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्र की मोदी सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया है। अब परिवारों को सरकार आर्थिक मदद पहुंचाएगी।

बीते दिनों दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी भीषण आग की घटना सामने आई थी। इस दौरान आग लगने के कारण लगभग 800 झुग्गियां जलकर राख हो गई थीं। इस घटना में दो बच्चे जिंदा जलकर मर गए थे। घटना इतनी वीभत्स थी कि इलाके में चपेट में आने वाले सभी पेड़-पौधे जलकर राख हो गए थे। रोहिणी के सेक्टर-17 में आग की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था। इलाके में मौजूद लगभग सभी झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग बुझाने पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने प्रयास किया और बची-खुची झोपड़ियों में लगी आग को बुझाया।