खुशखबरी: अक्षय तृतीया पर सोना हो गया सस्ता, 1140 रुपये गिरा चांदी का भाव
Gold Silver Price 30 April: आज सर्राफा बाजारों 24 कैरेट गोल्ड 322 रुपये सस्ता होकर 95689 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। जबकि, चांदी 1140 रुपये टूटकर 96050 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली।

Gold Silver Price 30 April: अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के भाव में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। आज सर्राफा बाजारों 24 कैरेट गोल्ड 322 रुपये सस्ता होकर 95689 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। जबकि, चांदी 1140 रुपये टूटकर 96050 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। जीएसटी समेत सोने का भाव अब 98559 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। जबकि, चांदी की कीमत 98731 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
14 से 23 कैरेट के क्या हैं भाव
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 321 रुपये सस्ता होकर 95306 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 295 रुपये गिरकर 87651 रुपये पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 241 रुपये सस्ता होकर 71767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 188 रुपये कम होकर 55978 रुपये पर आ गई है।
साल-दर साल अक्षय तृतीया पर बढ़ रही कीमत
साल कीमत
2017 28,873
2018 31,383
2019 31,563
2020 46,527
2021 47,700
2022 50,800
2023 60,800
2024 67,000
नोट: कीमत रुपये प्रति 10 ग्राम में
कैसी चल रही दुकानदारी
अक्षय तृतीया पर लोग सोना खरीदना शुभ मानते हैं, लेकिन सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग हल्के वजन के आभूषण खरीद रहे हैं। अब ढाई से तीन तोले के हार, एक तोले से कम वजनी चेन, कंगन, चूड़ियां और मंगलसूत्र भी बाजार में मौजूद हैं। बीते कुछ महीनों से सोने के परत वाले आभूषण इसका विकल्प बनकर ऊभरे हैं। बड़ी संख्या में लोग अब गोल्ड प्लेटेड कंगन और चूड़ियां खरीद रहे हैं। चांदी के आभूषण बनवाकर उन पर सोने की परत चढ़वा रहे हैं। इससे भारी दिखने वाले आभूषण बजट में आ जाते हैं।