Illegal Mining Crackdown in Pachhuwadon Police Seizes Dozen Vehicles Following MLA Munna Chauhan s Action अवैध खनन पर विधायक के तल्ख तेवर के बाद हरकत में आई पुलिस, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsIllegal Mining Crackdown in Pachhuwadon Police Seizes Dozen Vehicles Following MLA Munna Chauhan s Action

अवैध खनन पर विधायक के तल्ख तेवर के बाद हरकत में आई पुलिस

पछुवादून में अवैध खनन पर विधायक मुन्ना चौहान की सख्ती के बाद पुलिस ने एक दर्जन वाहनों को सीज किया। विधायक ने पुलिस को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे। शहर कोतवाल ने कहा कि कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 30 April 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन पर विधायक के तल्ख तेवर के बाद हरकत में आई पुलिस

पछुवादून में हो रहे अवैध खनन पर विधायक मुन्ना चौहान के तल्ख तेवर दिखाने के बाद अब पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने अवैध उप खनिज से भरे एक दर्जन वाहन सीज किए हैं। पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन के कारोबारियों में दिनभर खलबली मची रही। चार दिन पूर्व विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पुल नंबर एक पार नवाबगढ़ में अवैध खनन से ओवरलोड एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर पुलिस को कार्रवाई के लिए मौके पर बुलाया था। विधायक के 40 मिनट तक इंतजार करने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची तो उन्होंने एसएसपी को कोतवाली पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज करने के साथ ही बाजार चौकी प्रभारी और चीता पुलिस के दो जवान लाइन हाजिर किए गए।

विधायक ने पुलिस कप्तान को पछुवादून में अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। विधायक चौहान के तल्ख तेवर अपनाने से हरकत में आई पुलिस अब अवैध खनन पर कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। बीते दो दिनों में पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन, ओवर लोडिंग और रेस ड्राइविंग में एक दर्जन वाहन सीज किए हैं। शहर कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि बीते लंबे समय से पछुवादून में सदानीरा यमुना, आसन नदी के साथ ही बरसाती नदी, नालों में अवैध खनन का खेल जारी है, जिससे नदियों का प्राकृतिक बहाव बदल रहा है, जो भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरे का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि नदियों में नियम विरुद्ध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।