अवैध खनन पर विधायक के तल्ख तेवर के बाद हरकत में आई पुलिस
पछुवादून में अवैध खनन पर विधायक मुन्ना चौहान की सख्ती के बाद पुलिस ने एक दर्जन वाहनों को सीज किया। विधायक ने पुलिस को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे। शहर कोतवाल ने कहा कि कार्रवाई...

पछुवादून में हो रहे अवैध खनन पर विधायक मुन्ना चौहान के तल्ख तेवर दिखाने के बाद अब पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने अवैध उप खनिज से भरे एक दर्जन वाहन सीज किए हैं। पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन के कारोबारियों में दिनभर खलबली मची रही। चार दिन पूर्व विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पुल नंबर एक पार नवाबगढ़ में अवैध खनन से ओवरलोड एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर पुलिस को कार्रवाई के लिए मौके पर बुलाया था। विधायक के 40 मिनट तक इंतजार करने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची तो उन्होंने एसएसपी को कोतवाली पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज करने के साथ ही बाजार चौकी प्रभारी और चीता पुलिस के दो जवान लाइन हाजिर किए गए।
विधायक ने पुलिस कप्तान को पछुवादून में अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। विधायक चौहान के तल्ख तेवर अपनाने से हरकत में आई पुलिस अब अवैध खनन पर कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। बीते दो दिनों में पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन, ओवर लोडिंग और रेस ड्राइविंग में एक दर्जन वाहन सीज किए हैं। शहर कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि बीते लंबे समय से पछुवादून में सदानीरा यमुना, आसन नदी के साथ ही बरसाती नदी, नालों में अवैध खनन का खेल जारी है, जिससे नदियों का प्राकृतिक बहाव बदल रहा है, जो भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरे का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि नदियों में नियम विरुद्ध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।