Successful Satellite Tagging of Rare Red-Headed Vultures in Rajaji Tiger Reserve राजाजी की चीला रेंज में दुर्लभ दो रेड हैडेड वल्चर की सैटेलाइट टैगिंग की गई, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsSuccessful Satellite Tagging of Rare Red-Headed Vultures in Rajaji Tiger Reserve

राजाजी की चीला रेंज में दुर्लभ दो रेड हैडेड वल्चर की सैटेलाइट टैगिंग की गई

राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में दो दुर्लभ रेड हैडेड वल्चर की सैटेलाइट टैगिंग की गई। इन वल्चर को 20 दिनों से चीला और गोहरी रेंज में देखा जा रहा था। टैगिंग के बाद इनको फिर से चीला रेंज में छोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 30 April 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
राजाजी की चीला रेंज में दुर्लभ दो रेड हैडेड वल्चर की सैटेलाइट टैगिंग की गई

राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेज में दो लुप्तप्रायः दुर्लभ रेड हैडेड वल्चर की सैटेलाइट टैगिंग की गई। दोनों ही रेड हैडेड वल्चर को बीते 20 दिनों से चीला ओर गोहरी रेंज में देखा जा रहा था। इसके बाद इन दोनों की सैटेलाइट टैगिंग कर चीला रेंज में ही छोड़ दिया गया। अब वन विभाग और डब्लूडब्लूएफ की टीम जीपीएस के माध्यम से इन पर नजर रखेगी। राजाजी टाइगर रिजर्व चीला डिवीजन की वन्यजीव प्रतिपालक चित्राजंलि नेगी ने बताया कि चीला रेंज में दो लुप्तप्रायः अति दुर्लभ रेड हैडेड वल्चर की सफलतापूर्वक सैटेलाइट टैगिंग की गयी। बताया कि उत्तराखण्ड में विलुप्त हो रहे गिद्ध प्रजाति के संरक्षण की दिशा में यह बड़ी उपलब्धि है। सैटेलाइट टैगिंग के बाद दोनों गिद्धों को दोबारा राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।