लोन नहीं पास करने का आरोप
Pratapgarh-kunda News - दुर्गागंज के निवासी दीपक कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है कि उन्होंने डेयरी खोलने के लिए 10 लाख रुपये का लोन मांगा था, लेकिन बैंक शाखा प्रबंधक ने सुविधा शुल्क न देने पर लोन देने से...

दुर्गागंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के पूरे सहाय निवासी दीपक कुमार मिश्र ने तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है। इसमें उसने आरोपित किया है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार के अंतर्गत ग्राम उद्योग प्रतापगढ़ से डेयरी खोलने के लिए 10 लाख रुपये लोन के लिए दुर्गागंज स्थित एक बैंक में प्रार्थना पत्र दिया। आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने ऋण देने के लिए बुलाया। परंतु लोन अब तक नहीं दिया। उसने सुविधा शुल्क नहीं दे पाने के कारण लोन नहीं पास करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत रानीगंज तहसील दिवस में भी की। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले पर शाखा प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।