राजकीय कृषि परिक्षेत्र की भूमि पर रसूखदारों का अवैध कब्जा
Mainpuri News - भोगांव। जिला कृषि अधिकारी ने एसडीएमको राजकीय कृषि परिक्षेत्र गग्गरपुर में अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने के संबंध में पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराए जाने

जिला कृषि अधिकारी ने एसडीएमको राजकीय कृषि परिक्षेत्र गग्गरपुर में अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने के संबंध में पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराए जाने को कहा है। जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह द्वारा एसडीएम संध्या शर्मा को भेजे गए पत्र में कहा गया कि अपर कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया है कि उनकी तहसील के अंतर्गत ग्राम गग्गरपुर में सैकड़ों बीघा राजकीय कृषि परिक्षेत्र की भूमि पड़ी हुई है। इस पर कुछ रसूखदारों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है परंतु अब तक कब्जा नहीं हटाया गया है।
दबंगों के संबंध में गग्गरपुर कृषि परिक्षेत्र अधीक्षक महावीर सिंह ने भी उन्हें अवगत कराया है। कब्जा होने के चलते कृषि के लिए बीज की बुवाई नहीं हो पा रही है। शासन ने इस भूमि को तत्काल खाली करवा कर बीज बुवाई करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा कि कृषि विभाग की इस भूमि को क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो को भेजकर पैमाइश कराई जाए और कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। एसडीएम संध्या शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार गौरव कुमार को क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो के साथ जाकर पुलिस बल की सहायता से कब्जा हटवाए जाने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।