समाधान होने तक बंद रहेगा हाईवे निर्माण, भाकियू का धरना खत्म
Muzaffar-nagar News - समाधान होने तक बंद रहेगा हाईवे निर्माण, भाकियू का धरना खत्म

जानसठ तहसील के गांव देवल में पिछले एक सप्ताह से चल रहा भाकियू का धरना सात सदस्य समिति और अधिकारियों के द्वारा दिए गए आश्वासन पर समाप्त हो गया है। बुधवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मौके पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गुरुद्वारे के सामने निर्माणधीन सड़क का मुआयना किया। भारतीय किसान यूनियन द्वारा 24 अप्रैल से इस निर्माणधीन सड़क के कारण गुरुद्वारे में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधा व गुरुद्वारे का मार्ग बाधित होने के विरोध में धरना चल रहा था। बुधवार को चौधरी राकेश टिकैत धरने पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही एसडीएम जानसठ मौके पर पहुंच गए।
करीब डेढ़ घंटा चौधरी राकेश टिकैत सहित भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीयों और संबंधित सभी अधिकारियों की गहन वार्ता व विचार विमर्श हुआ। इस बात पर सहमति बनी कि गुरुद्वारे के सामने जितने क्षेत्र में सड़क निर्माण के कारण असुविधा हो रही है जब तक समाधान ना हो वह निर्माण अभी यथा स्थिति रोक दिया जाएगा। इस मामले को लेकर एक मांग पत्र चौधरी राकेश टिकैत के द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को सोपा गया। 7 सदस्यीय समिति गठित की गई। समिति ने निर्णय लिया कि अधिकारियों के इस आश्वासन पर कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा धरना स्थगित किया जाता है। सभी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं को अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत दी गई। कहा गया है कि सभी पदाधिकारी इस मामले पर अपनी नजर बनाए रखें, यदि आवश्यकता पड़ी तो पुन: धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस दौरान गुरूद्वारा प्रबंधक बाबा सरदार जग्गा सिंह, जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी, अशोक चौधरी योगेश, बाबूराम तोमर, नरेश पुंडीर, प्रमोद अहलावत, चौधरी शक्ति सिंह, देव अहलावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।