मौलाना अंसारुल्लाह को बनाया गया शहर ए काजी
रांची में हिंदपीढ़ी मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना अंसारुल्लाह कासमी को शहर काजी के पद पर नियुक्त किया गया है। वे 24 साल से मदीना मस्जिद में इमामत कर रहे हैं और मदरसा इस्लामिया महमूदिया के प्राचार्य भी...

रांची, वरीय संवाददाता। हिंदपीढ़ी मदीना मस्जिद के इमाम व खतीब मौलाना अंसारुल्लाह कासमी को शहर काजी के पद पर नियुक्त किया गया है। राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग ने बुधवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया है। मौलाना कारी अंसारुल्लाह कासमी 24 साल से मदीना मस्जिद में इमामत कर रहे हैं। मदरसा इस्लामिया महमूदिया सुरसा मुड़मा के प्राचार्य भी हैं। कारी अंसारूल्लाह को शहर ए काजी बनाए जाने पर समाजसेवी अनवर खान, मुफ्ती मो अनवर कासमी, मुफ्ती क़मर आलम कासमी, जमीयत उलेमा झारखंड के कोषाध्यक्ष शाह उमैर, जमीयतुल इराकीन के महासचिव सैफुल हक, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकिलुर रहमान, हॉपवेल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शाहबाज आलम, लाइफ लाइन मेडिकल के निदेशक डॉ एम हसनैन, मौलाना डॉ ओबैदुल्लाह कासमी, आदिल रशीद, झारखंड सुननी वक्फ बोर्ड के सदस्य मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिज़वी, मौलाना नुरुल्लाह हुसीर समेत अन्य लोगों ने उन्हें मुबारकबादी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।