ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 से हो सकते हैं बाहर, श्रेयस अय्यर ने बता दी वजह
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के दौरान बताया कि ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। हालांकि उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान होना बाकी है।
पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के 49वें मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि अंगुली में चोट के कारण वह आगे के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वह नहीं खेल रहे हैं। हालांकि पंजाब किंग्स ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है ग्लेन मैक्सवेल की जगह अजमतुल्लाह ओमरजई आज खेल रहे है। श्रेयस अय्यर ने टॉस के दौरान कहा, ''दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है। उनके रिप्लेसमेंट का फैसला नहीं किया गया है।"
पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन जारी सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। मैक्सवेल ने सात मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में चार विकेट भी लिए हैं। पंजाब किंग्स की टीम का जारी टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम ने नौ मैच खेले हैं और पांच में जीत दर्ज की है। पॉइंट्स टेबल में पंजाब की टीम पांचवें स्थान पर है। आईपीएल 2024 में भी ग्लेन मैक्सवेल सुपर फ्लॉप रहे थे। उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 52 रन बनाए थे। 2023 में उन्होंने 14 मैचों में 400 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद से पिछले दो सीजन में वह बल्ले से असफल रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवॉल्ट ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी, नूर अहमद, खलील अहमद और मतीशा पथिराना।
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्या, जॉश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।