CSK vs PBKS Sam Curran Misses Century but Makes highest individual score For Chennai Super Kings in IPL 2025 CSK के 'सूखे' में सैम करन ने की रनों की बरसात, शतक से चूकने के बावजूद किया धांसू कारनामा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs PBKS Sam Curran Misses Century but Makes highest individual score For Chennai Super Kings in IPL 2025

CSK के 'सूखे' में सैम करन ने की रनों की बरसात, शतक से चूकने के बावजूद किया धांसू कारनामा

सैम करन ने सीएसके वर्सेस पीबीकेएस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ने शतक से चूकने के बावजूद धांसू कारनामा किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
CSK के 'सूखे' में सैम करन ने की रनों की बरसात, शतक से चूकने के बावजूद किया धांसू कारनामा

Sam Curran: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ऑलराउंडर सैम करन ने बुधवार को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। करन ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 47 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। उन्होंने 9 चौके ठोके और चार सिक्स उड़ाए। करन ने 30 गेंदों में अर्धशतक कंप्लीट कर लिया था। यह उनके आईपीएल करियर की छठी अर्धशतकीय पारी है। करन आईपीएल में भले ही अपनी पहली सेंचुरी से चूक गए लेकिन उन्होंने धांसू कारनामा अंजाम दिया। बता दें कि सीएसके की मौजूदा सीजन में हालत खस्ता है। उसके बल्लेबाजों ने काफी निराशा किया है।

हालांकि, इंग्लैंड के 26 वर्षीय करन सीएसके वर्सेस पीबीकेएस मैच में अलग ही मोड में नजर आए। वह वन डाउन उतरे और सीएसके के रनों का 'सूखे' में रनों की बरसात की। करन द्वारा बनाए गए 88 रन, इस सीजन में सीएसके के किसी भी प्लेयर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। यह टी20 क्रिकेट में करन का दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है। उन्होंने टी20 ब्लास्ट में हैम्पशायर के खिलाफ सरे के लिए 58 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए थे। करन ने आईपीएल के अपने सर्वोच्च स्कोर में सुधार किया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 41 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए थे। तब वह पीबीकेएस का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें:नहीं मालूम अगला मैच खेलूंगा या नहीं...चेपॉक में एमएस धोनी ने ऐसा क्यों बोला?

करन ने चेन्नई में पंजाब किंग्स के गेंदबाज सूर्यांश शेडगे को आड़े हाथ लिया। शेडगे ने 16वें ओवर में 26 रन लुटाए, जिसमें दो नो-बॉल भी शामिल हैं। करन ने दो छक्के और दो चौके मारे। यह सीएसक के लिए इस सीजन में सबसे अच्छा ओवर रहा। सीएसके ने इससे पहले वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ओवर में 24 रन जुटाए थे। तब 16वें ओवर में अश्वनी कुमार की कुटाई हुई थी। करन की पारी का अंत मार्को यान्सन ने 18वें ओवर में किया। वह शॉर्ट बॉल पर चूक गए, जो बल्ले को चूमते हुए विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों में चली गई।

ये भी पढ़ें:हार से बेजार रही ये 2 टीमें तो हासिल कर सकती हैं 24-24 अंक, देखें लेखा-जोखा

करन ने डेवाल्ड ब्रेविस (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 76 और शिवम दुबे (6) के साथ पांचवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। सीएसके ने महज 31 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, करन की बेहतरीन बैटिंग के बाद भी सीएसके 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी। सीएसके 19.2 ओवर 190 रनों पर सिमट गई। कप्तान एमएस धोनी ने 11 रन बनाए। युजवेंद्र चहल ने चार शिकार किए। उन्होंने 19वें ओवर में हैट्रिक ली, जिसमें धोनी का विकेट भी शामिल हैं। अर्शदीप सिंह और मार्को यान्सन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।