रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक खेले 9 में से 6 मैच जीते हैं। आरसीबी को इस सीजन 5 और मुकाबले खेलने हैं, अगर टीम सभी मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह अधिकतम 22 अंकों तक पहुंच सकते हैं।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास अधिकतम 20 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका है। टीम 9 में से 5 मैच जीतकर फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 6ठे पायदान पर है।
अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने अभी तक 8 में से 6 मैच जीते हैं। अभी टीम को 6 और मुकाबले खेलने है। अगर दिल्ली बचे सभी मैच जीतती है तो वह 24 अंक भी हासिल कर सकती है।
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के पास भी अधिकतम 24 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका है। फिलहाल जीटी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। गुजरात के 8 मैचों में 12 अंक है, उन्हें 6 और मैच खेलने हैं।
गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सीजन कुछ खास नहीं रहा है। केकेआर ने अभी तक खेले 8 में से तीन ही मैच जीते हैं। उन्हें अभी 6 और मैच खेलने हैं। अगर अजिंक्य रहाणे की टीम लय हासिल कर सभी मैच जीतती है तो वह अधिकतम 18 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है।
पंजाब किंग्स की टीम अगर यहां से एक भी मैच नहीं हारती है तो वह 22 अंकों तक पहुंच सकती है। फिलहाल श्रेयस अय्यर की टीम 8 में से 5 मैच जीतकर 5वें पायदान पर है।
मुंबई इंडियंस के पास अधिकतम 20 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका है। हार्दिक पांड्या की टीम अब लय पकड़ चुकी है। उनके खाते में फिलहाल 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है, उनके खाते में 9 मैचों में 6 अंक है। टीम यहां से सभी मैच जीतती है तो ही 16 अंकों तक पहुंच पाएगी। अब एक हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में सफर लगभग खत्म हो गया है। टीम 9 में से 7 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे लगी हुई है। अगर टीम बचे सभी 6 मैच भी जीतती है तो वह अधिकमत 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी।
राजस्थान रॉयल्स भी अधिक अब 14 पॉइंटस तक ही पहुंच सकती है। उनके खाते में 9 मैचों में 2 ही जीत आई है और वह पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है।