IPL 2025 Rahul Dravid Warns Vaibhav Suryavanshi we should not shower him with that much attention and that much focus 14 साल के सूर्यवंशी के साथ ऐसा मत कीजिए…द्रविड़ ने किया आगाह, इस 'टेंशन' से निपटने की दी नसीहत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Rahul Dravid Warns Vaibhav Suryavanshi we should not shower him with that much attention and that much focus

14 साल के सूर्यवंशी के साथ ऐसा मत कीजिए…द्रविड़ ने किया आगाह, इस 'टेंशन' से निपटने की दी नसीहत

राहुल द्रविड़ ने आगाह किया कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर जरूरत से ज्यादा फोकस मत कीजिए। राजस्थान रॉयल्स के कोच का मानना है कि लगातार फोकस सूर्यवंशी लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

भाषा Wed, 30 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
14 साल के सूर्यवंशी के साथ ऐसा मत कीजिए…द्रविड़ ने किया आगाह, इस 'टेंशन' से निपटने की दी नसीहत

चौदह वर्ष के वैभव सूर्यवंशी पर जरूरत से ज्यादा फोकस राहुल द्रविड़ नहीं चाहते लेकिन राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के मुख्य कोच को बखूबी पता है कि इसे रोकना उनके बस में नहीं है। स्टार स्पोटर्स प्रेस रूम में सूर्यवंशी पर सवालों की बौछार से साबित हो गया कि क्रिकेट जगत कुछ समय तक इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर को अकेले नहीं छोड़ने वाला। उन्होंने कहा कि बिहार के इस युवा खिलाड़ी को रातोंरात मिली स्टारडम से निपटने का तरीका खुद तलाशना होगा।

भारत के पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अभी कुछ समय उस पर ऐसे ही फोकस रहेगा। लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं जिसे मैं रोक नहीं सकता। मैं यहां बातचीत के लिए आया हूं और मुझसे सिर्फ वैभव के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसके लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन रोमांचक भी। मैं कहना चाहता हूं कि इतना ज्यादा फोकस उस पर नहीं करें लेकिन मुझे पता है कि ऐसा होगा नहीं।’’

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले टॉप 5 प्लेयर, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि ऐसा होगा और इसलिए इससे निपटने में उसकी मदद कर रहे हैं। भारत में क्रिकेटर होने का यह हिस्सा है। इससे बच नहीं सकते।’’ ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल जैसे कई युवा खिलाड़ी तैयार कर चुके भारत के पूर्व अंडर 19 कोच ने बताया कि सूर्यवंशी क्यों खास हैं।

ये भी पढ़ें:यूसुफ को वैभव ने दी 'जादुई खुशी', रिकॉर्ड टूटने पर बोले- ऐसा होना खास क्योंकि...

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह निर्भीक होकर खेलना और हालात का दबाव नहीं लेना खास है। इतनी कम उम्र में ऐसा देखने को नहीं मिलता। उसके पास इतने बेहतरीन शॉट्स भी हैं। वह अभी और निखरेगा। अब टीमें उसके खिलाफ तैयारी के साथ उतरेंगी।’’

ये भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी का एक सपना हुआ सच, याद आई पुरानी मेहनत; बोले- मैं इससे नहीं डरता

बातचीत के दौरान सूर्यवंशी की एक वीडियो क्लिप भी दिखाई गई, जिसमें उसने द्रविड़ की तारीफ की है लेकिन द्रविड़ ने उसकी कामयाबी का श्रेय लेने से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे ज्यादा श्रेय उसी को जाता है। मेरा श्रेय लेना गलत होगा । उसके पिता ने काफी सहयोग किया और राजस्थान रॉयल्स में कई लोग उसके साथ हैं।’’