Chennai Super Kings eliminated from IPL 2025 playoffs race lost five consecutive games at Chepauk punjab kings won dhoni IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK, घर पर गंवाया लगातार 5वां मुकाबला; पंजाब की छठी जीत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chennai Super Kings eliminated from IPL 2025 playoffs race lost five consecutive games at Chepauk punjab kings won dhoni

IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK, घर पर गंवाया लगातार 5वां मुकाबला; पंजाब की छठी जीत

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब चेन्नई की टीम लगातार दो सीजन प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK, घर पर गंवाया लगातार 5वां मुकाबला; पंजाब की छठी जीत

चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को आईपीएल 2025 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के लिए लगातार दूसरा आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा। आईपीएल 2024 में पांचवें स्थान पर रहते हुए चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और अब आईपीएल 2025 में चेन्नई का प्रदर्शन पिछले सीजन से भी खराब रहा है और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। पंजाब ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया। आईपीएल के इतिहास में पहली बार चेन्नई की टीम ने अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में लगातार पांच मुकाबले गंवाए हैं।

धोनी की कप्तानी में चौथी हार

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के इतिहास में पहली बार लगातार सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल में पिछले आठ मैचों में सात बार चेन्नई को मात दी है। 2023 के बाद तीन बार चेपॉक में पंजाब ने चेन्नई को धूल चटाई है। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाली लेकिन वह भी टीम के खराब प्रदर्शन को नहीं बदल सके। उनकी कप्तानी में चेन्नई ने पांच मैच खेले हैं और सिर्फ एक जीत हासिल कर सकी है।

पंजाब किंग्स ने बुधवार को आईपीएल मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। पंजाब किंग्स अब छह जीत से 13 अंक लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है। वहीं सीएसके की टीम लगातार पांचवीं हार के बाद इस सत्र में टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। 10 मैच में दो जीत से चार अंक लेकर सीएसके लगातार दूसरी बार प्लेऑफ से बाहर हो गई।

श्रेयस बने प्लेयर ऑफ द मैच

अय्यर और प्रभसिमरन ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 72 रन की साझेदारी बनाकर पंजाब किंग्स को सीएसके के 191 रन के लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर किया। पंजाब की टीम ने दो गेंद रहते जीत दर्ज की। अय्यर ने 41 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े जबकि प्रभसिमरन ने 36 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के जमाए। श्रेयस अय्यर को कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें:धोनी के किले में युजवेंद्र चहल ने ली हैट्रिक, एक ही ओवर में झटके 4 विकेट

इन दोनों के अलावा प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने 23-23 रन का योगदान दिया। शशांक सिंह को डेवाल्ड ब्रेविस ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर शानदार तरीके से आउट किया। डीप मिडविकेट पर ब्रेविस ने सीमारेखा के अंदर बाहर अंदर होते हुए हवा में शानदार कैच लपका। सीएसके के लिए खलील अहमद और माथिशा पाथिराना ने दो दो जबकि जडेजा और नूर अहमद ने एक एक विकेट झटका।

सैम करन शतक से चूके

इससे पहले सैम करन के अर्धशतक के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स चहल की हैट्रिक से 19.2 ओवर में 190 रन पर सिमट गई। करन ने 47 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और चार छक्के लगाकर इस सत्र में पहली अर्धशतकीय पारी खेली तथा टीम को पावरप्ले में तीन विकेट पर 48 रन के स्कोर से अच्छी स्थिति में पहुंचाया। सैम ने 47 गेंद में 88 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन का योगदान दिया। करन ने ब्रेविस के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की मजबूत साझेदारी निभाकर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर दबाव बनाया।

ये भी पढ़ें:ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 से हो सकते हैं बाहर, श्रेयस अय्यर ने बता दी वजह

16वें ओवर तक सीएसके ने लगभग नौ रन प्रति ओवर की दर से अच्छा प्रदर्शन किया। करन 18वें ओवर में आउट हो गए। मार्को यानसेन की बाउंसर के नीचे झुकने की कोशिश करते हुए गेंद पर बल्ला छुआ बैठे। चहल को 19वें ओवर तक विकेट नहीं मिला था। एमएस धोनी (11) ने उनकी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन इस गेंदबाज ने उन्हें दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर कैच करा दिया।

फिर चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा (02), पांचवीं गेंद पर अंशुल कंबोज (0) और नूर अहमद (0) के विकेट झटककर हैट्रिक पूरी की। यह इस बाएं हाथ के स्पिनर की आईपीएल में दूसरी हैट्रिक थी।