चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को लेकर लग रहे आरोप पर डीसी ने लगाया विराम, कहा किसी प्रकार की नहीं हुई है कोई गड़बड़ी
चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में आरोपों पर डीसी कुमुद सहाय ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि परीक्षा नियमानुसार हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं हुई है। अभ्यर्थियों को अपील की गई...

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को लेकर लग रहे आरोप पर डीसी ने लगाया विराम, कहा किसी प्रकार की नहीं हुई है कोई गड़बड़ी - मीडिया ब्रीफिंग कर डीसी ने कहा चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा नियमानुसार ली गई है, अभ्यर्थी किसी के बहकावे में ना आएं जामताड़ा। प्रतिनिधि चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में लग रहे आरोप को लेकर बुधवार को डीसी कुमुद सहाय ने कार्यालय प्रकोष्ठ में मीडिया ब्रीफिंग की। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर से परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। परीक्षा आयोजन को लेकर जारी डेटशीट के अनुसार सभी चीजें हो रही है। कहा कि परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्र तैयार करना, प्रिंटिंग एवं कोषागार में सुरक्षित रखने का कार्य 25 अप्रैल को समिति के लिए गए निर्णय के अनुसार हुआ एवं 27 अप्रैल को सीधे पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के निगरानी में संबंधित परीक्षा केंद्र में भेजा गया।
उन्होंने मीडिया में चल रहे प्रश्नपत्र संबंधी कारणों पर कहा कि 14-15 अप्रैल को ही त्रिस्तरीय समिति के सदस्यों के द्वारा बंद लिफाफा में प्रश्नपत्र प्राप्त हुआ, जो कि 25 अप्रैल तक सुरक्षित रखा हुआ था। वहीं 25 को नियुक्ति समिति द्वारा अधिकृत त्रिस्तरीय समिति के समक्ष बंद लिफाफे में प्रश्नपत्र को 10 लोगों की उपस्थिति में खोला गया, जिसकी सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई है। परीक्षा भी सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में हुई एवं उसकी भी वीडियोग्राफी करवाई गई। उन्होंने मीडिया के माध्यम से अभ्यर्थियों से अपील कर कहा कि किसी के बहकावे में ना आएं, हमलोगों ने नियमतः परीक्षा लिया है। किसी तरह की कोई गलती नहीं हुई है। उन्होंने परीक्षा के दिन ही रिजल्ट को लेकर कहा कि 27 को परीक्षा के उपरांत देर रात्रि में सभी ओएमआर शीट को स्कैन कर के मार्कशीट जारी किया गया। यह फाइनल रिजल्ट नहीं है, लिखित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट पूर्व निर्धारित तिथि को ही निकाली जाएगी एवं अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच के लिए सूचित किया जाएगा। शारीरिक जांच परीक्षा 13 से 16 मई को पूर्व निर्धारित डेट शीट के अनुसार आयोजित की जाएगी। शारीरिक जांच परीक्षा का रिजल्ट 19 मई को जारी किया जाएगा। इसके उपरांत मेडिकल बोर्ड के द्वारा मेडिकल जांच एवं अभ्यर्थियों के द्वारा कैरेक्टर सर्टिफिकेट दिए जाने के उपरांत अंतिम परीक्षाफल 21 मई को जारी किया जाएगा। 30 अप्रैल तक दावा-आपति के लिए समय था निर्धारित: डीसी ने कहा कि अभ्यर्थियों के हित में ही अभ्यर्थियों से भी परीक्षाफल एवं मार्कशीट को लेकर दावा-आपत्ति की मांग 30 अप्रैल तक की गई ताकि उन्हें भी अपनी बात रखने का मौका मिले। इसी क्रम में एक क्वेश्चन का उत्तर गलत रहने के कारण कम्प्यूटर की गलती सामने आई जिसे सुधार किया गया। इसके अलावा उन्होंने मीडिया के द्वारा पूछे गए सभी सवालों का बारी बारी से जवाब देकर उनका शंका समाधान किया। ओएमआर सेट एवं ओएमआर कार्बन कॉपी को ट्रेजरी में सुरक्षित: डीसी ने बताया कि समिति के द्वारा पारित आदेश के अनुसार ही परीक्षा का आयोजन किया गया साथ ही बताया कि ओएमआर सेट एवं ओएमआर कार्बन कॉपी को सुरक्षित ट्रेजरी में रखा गया हैं। निष्पक्ष चौकीदारी नियुक्ति को लेकर लगातार समिति की बैठक की जा रहा है। कहा कि समिति द्वारा एक ही सेट में एग्जाम लेने का निर्णय लिया गया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा पंकज कुमार रवि सहित विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। फोटो जामताड़ा : कुमुद सहाय,डीसी जामताड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।