gujarat crime female teacher and her 11 year old student houdini act stuns surat police महिला टीचर का 11 साल के स्टूडेंट के साथ ऐसा कांड; सूरत पुलिस भी हो गई हैरान, संबंधों की जांच, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat crime female teacher and her 11 year old student houdini act stuns surat police

महिला टीचर का 11 साल के स्टूडेंट के साथ ऐसा कांड; सूरत पुलिस भी हो गई हैरान, संबंधों की जांच

गुजरात के सूरत में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पुलिस को हैरत में डाल दिया है। सूरत की 23 साल इस महिला टीचर ने कथित तौर पर अपने ही 11 साल के छात्र का अपहरण कर लिया। पढें पूरी रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh पीटीआई, सूरतThu, 1 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
महिला टीचर का 11 साल के स्टूडेंट के साथ ऐसा कांड; सूरत पुलिस भी हो गई हैरान, संबंधों की जांच

गुजरात के सूरत में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पुलिस को चौंका दिया है। बताया जाता है कि सूरत की 23 साल एक महिला टीचर ने कथित तौर पर अपने ही 11 साल के एक छात्र का अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं दोनों 4 राज्यों की लंबी यात्रा पर निकल गए। पुलिस को उनके बारे में बुधवार को तड़के भनक लगी तो उन्हें राजस्थान सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि स्टूडेंट और उसकी ट्यूशन टीचर को उनके परिजनों ने डांटा था। इससे नाराज होकर दोनों ही घर छोड़कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस को उनके आपसी संबंधों की प्रकृति पर शक है। इसी वजह से पुलिस उनके आपसी संबंधों की प्रकृति की जांच कर रही है। दोनों एक ही इलाके में रहते हैं।

दोनों पिछले दो से 3 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। स्टूडेंट 25 अप्रैल को लापता हो गया था। इसके बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में वह अपनी ट्यूशन टीचर के साथ जाते हुए नजर आया। दोनों वृंदावन और जयपुर जाने से पहले सूरत से दिल्ली आए थे।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भागीरथ गढ़वी ने कहा कि फरार होने के बाद दोनों एक नए ठिकाने की तलाश में थे। दोनों गुजरात लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने राजस्थान सीमा के पास एक निजी बस में महिला ट्यूशन टीचर की लोकेशन को ट्रेस कर ली। यह जगह सूरत से करीब 390 किलोमीटर दूर थी। इसके बाद पुलिस ऐक्टिव हुई और बुधवार तड़के दोनों को पकड़ लिया।

दोनों को सूरत लाया गया। पूछताछ में छात्र ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई को लेकर डांट खाने के बाद उसने अपने माता-पिता को छोड़ने का फैसला कर लिया था। वहीं महिला ट्यूशन टीचर ने कहा कि काम को लेकर उसे डांटा गया था। पुलिस स्टूडेंट की उम्र का सत्यापन कर रही है। पुलिस को शक है कि वह 11 साल से बड़ा हो सकता है।

पुलिस दोनों के बीच के रिश्तों की भी जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भागीरथ गढ़वी ने बताया कि 11 साल के स्टूडेंट के पिता ने महिला ट्यूशन टीचर पर उनके बच्चे को किडनैप करने का केस दर्ज कराया। इसी केस के चलते पुलिस ने तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी महिला ट्यूशन टीचर का पता लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।