Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsElderly Man Dies After Brawl Over Grass Cutting in Aliapur Village
मारपीट में घायल वृद्ध की मौत
Barabanki News - निन्दूरा के अलीपुर गांव में घास काटने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसमें 72 वर्षीय वृद्ध परशुराम घायल हो गए। इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 1 May 2025 12:17 AM

निन्दूरा। घुंघटेर कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर गांव में दो दिन पूर्व खेत में घास काटने को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट में घायल वृद्ध परशुराम (72) की इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मंगलवार देर रात मौत हो गई। पोस्टमार्टम होने के बाद बुधवार देर शाम शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिजन गिरफ्तारी को लेकर अंतिम संस्कार करने को मना कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद देर शाम अंतिम संस्कार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।