Yusuf Pathan Reacts to Vaibhav Suryavanshi Smashing his Record of fastest IPL Century by Indian Says magical about RR यूसुफ पठान को वैभव सूर्यवंशी ने दी 'जादुई खुशी', अपना रिकॉर्ड टूटने पर बोले- ऐसा होना खास क्योंकि..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yusuf Pathan Reacts to Vaibhav Suryavanshi Smashing his Record of fastest IPL Century by Indian Says magical about RR

यूसुफ पठान को वैभव सूर्यवंशी ने दी 'जादुई खुशी', अपना रिकॉर्ड टूटने पर बोले- ऐसा होना खास क्योंकि...

यूसुफ पठान ने वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक पर प्रतिक्रिया दी है। सूर्यवंशी ने यूसुफ को पछाड़कर सबसे तेज आईपीएल सेंचुरी लगाने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
यूसुफ पठान को वैभव सूर्यवंशी ने दी 'जादुई खुशी', अपना रिकॉर्ड टूटने पर बोले- ऐसा होना खास क्योंकि...

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में जो कारनामा अंजाम दिया है, उसकी गूंज लंबे समय तक सुनाई देगी। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का हिस्सा सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 8 चौके और 11 छक्के लगाए। उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया। वह आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय प्लेयर बन चुके हैं।

सूर्यवंशी ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। यूसुफ ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 37 गेंदों में शतक जमाया था। यूसुफ को अपना 15 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने पर 'जादुई खुशी' मिली है। वह इस बात से बेहद खुश हैं कि सूर्यवंशी ने उनका रिकॉर्ड आरआर की ओर से खेलते हुए तोड़ा। उन्होंने कहा कि युवा बल्लेबाज बहुत आगे तक जाएगा।

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले टॉप 5 प्लेयर, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

यूसुफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी और सूर्यवंशी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''युवा वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में भारतीय द्वारा सबसे तेज सेंचुरी का मेरा रिकॉर्ड तोड़ने पर बहुत-बहुत बधाई। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ऐसा होते देखना और भी खास है। मैंने भी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए ऐसा किया था। युवाओं के लिए इस फ्रेंचाइजी में वाकई कुछ जादुई है। अभी बहुत आगे जाना है, चैम्प।''

ये भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी ने किसे किया पहला कॉल? वीडियो देखकर कह उठेंगे ‘बंदे का जवाब नहीं
ये भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी का एक सपना हुआ सच, याद आई पुरानी मेहनत; बोले- मैं इससे नहीं डरता

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने तूफानी शतक लगाकर आरआर को 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह ना सिर्फ आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने बल्कि सबसे कम उम्र में सैकड़े का कीर्तिमान भी रचा। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। सूर्यवंशी ने साथ ही सबसे कम उम्र में प्लेयर ऑफ मैच अवॉर्ड जीतने का कमाल किया है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |