Who did Vaibhav Suryavanshi call first after Hitting Century in RR vs GT IPL 2025 Match Rajasthan Royals Shares Video शतक जड़कर वैभव सूर्यवंशी ने किसे किया पहला कॉल? वीडियो देखकर आप कह उठेंगे ‘बंदे का जवाब नहीं’, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who did Vaibhav Suryavanshi call first after Hitting Century in RR vs GT IPL 2025 Match Rajasthan Royals Shares Video

शतक जड़कर वैभव सूर्यवंशी ने किसे किया पहला कॉल? वीडियो देखकर आप कह उठेंगे ‘बंदे का जवाब नहीं’

राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में शतक जड़कर छा गए हैं। 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने ऐतिहासिक पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
शतक जड़कर वैभव सूर्यवंशी ने किसे किया पहला कॉल? वीडियो देखकर आप कह उठेंगे ‘बंदे का जवाब नहीं’

सोमवार (28 अप्रैल) रात से क्रिकेट फैंस की जुबां पर वैभव सूर्यवंशी का नाम है। 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 मैच में ऐसा कारनामा अंजाम दिया, जो लोगों के जहन में अमिट छाप छोड़ गया। आरआर का हिस्सा सूर्यवंशी ने जयपुर के मैदान पर 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के सिक्स शामिल हैं। उन्होंने 35 गेंदों में शतक कंप्लीट किया और इतिहास रचा। वह आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर भी हैं।

सूर्यवंशी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए लेकिन शतक जड़ने के बाद उनके संस्कार भी दिखे। दरअसल, बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने सबसे पहले अपने पिता को कॉल किया। राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को युवा सलामी बल्लेबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'संस्कार'। वीडियो देखकर आप भी कह उठेंगे ‘बंदे का जवाब नहीं’। वीडियो में सूर्यवंशी से पूछा गया कि आप पहला कॉल किसे करोगे? जवाब में सूर्यवंशी ने सुकून भरी सांस लेते हुए कहा, ''पहला कॉल पापा को ही करूंगा।'' उस वक्त सूर्यवंशी के नजदीक कोच भी मौजूद थे। कोच ने सूर्यवंशी के पिता से कहा, ''अभी शुरुआत है।''

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले टॉप 5 प्लेयर, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

सूर्यवंशी के वीडियो पर क्रिकेट फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''इस उम्र में हमारे टीचर माता-पिता को फोन करके खराब ग्रेड की शिकायत करते थे।'' दूसरे ने कहा, ''जब पिता ने फोन उठाया तो सूर्यवंशी ने जिस तरह हैलो की जगह 'पापा प्रणाम' कहा, वो सच्चे बिहारी संस्कार को दर्शाता है।'' अन्य ने लिखा, ''यह दिल को छू लेने वाला वीडियो है। यह माता-पिता की मेहनत है, जिन्होंने वैभव को आज जो कुछ भी बनाया है, उसके लिए बहुत कुछ त्याग किया है....हां, यह तो बस एक शुरुआत है।''

ये भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी का एक सपना हुआ सच, याद आई पुरानी मेहनत; बोले- मैं इससे नहीं डरता

सूर्यवंशी के पिता पिता संजीव ने अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए काफी संघर्ष किया है। उनकी खेती की जमीन तक चली गई। संजीव ने बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले राजस्थान रॉयल्स और राहुल द्रविड़ का आभार व्यक्त किया। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा जारी किए गए वीडियो में संजीव ने कहा, ''उसने हमारे गांव, बिहार और पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते और जश्न मना रहे हैं। मैं राजस्थान रॉयल्स को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पिछले तीन-चार महीनों में उसका खेल निखारने पर बहुत काम किया।'' उन्होंने आगे कहा, ''मैं वैभव के खेल में सुधार के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं। उसने खुद अपने खेल पर बहुत मेहनत की है और यह शतक उसी का परिणाम है।''