COO Colonel Arvinder Singh on gt player shubman gill Gujarat Titans looking at him as long term captain लंबे समय तक गुजरात के कप्तान बने रहेंगे शुभमन गिल? फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताई अंदर की बात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़COO Colonel Arvinder Singh on gt player shubman gill Gujarat Titans looking at him as long term captain

लंबे समय तक गुजरात के कप्तान बने रहेंगे शुभमन गिल? फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताई अंदर की बात

शुभमन गिल की कप्तानी में आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ्स के करीब पहुंच गई है। फ्रेंचाइजी के मुख्य परिचालन अधिकारी ने कहा है कि गिल को लंबे समय के लिए टीम की कमान सौंपी गई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
लंबे समय तक गुजरात के कप्तान बने रहेंगे शुभमन गिल? फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताई अंदर की बात

गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या के स्थान पर शुभमन गिल को 2024 में टीम की कमान दी थी। पिछले सीजन टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी लेकिन इस बार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं गुजरात टाइटंस के मुख्य परिचालन अधिकारी कर्नल अरविंदर सिंह ने कहा कि उनके पास शुभमन गिल को ‘कप्तान के तौर पर आगे बढ़ने’ में मदद करने के लिए तंत्र और प्रक्रिया मौजूद हैं। उन्होंने इस भारतीय बल्लेबाज को लंबे समय तक जिम्मेदारी निभाने के लिए नियुक्त किया है।

गुजरात टाइटन्स के आईपीएल 2022 में अपने पहले ही सत्र में खिताब जीतने के अभियान में अहम रहे गिल को फ्रेंचाइजी ने तब कप्तान नियुक्त किया था जब हार्दिक पंड्या 2024 चरण से पहले मुंबई इंडियंस में वापस चले गए थे।

कप्तान के तौर पर पहले साल गिल को बहुत सफलता नहीं मिली और टीम आठवें स्थान पर रही थी। पर इस साल नौ मैच में छह जीत और तीन हार के साथ तीसरे स्थान पर है। सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘गुजरात टाइटन्स में हम जो कुछ भी करते हैं, हम उसे एक या दो सत्र के लिए नहीं करते हैं। हम लंबे समय तक के बारे में सोचते हैं। जब हार्दिक चले गए तो कई लोगों की राय थी कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन हमने शुभमन में निवेश करना चुना। ’’

ये भी पढ़ें:नरेन ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, जल्द ही बनेंगे ऐसा करने वाले पहले बॉलर

उन्होंने कहा, ‘‘इस फैसले से साफ पता चलता है कि हम शुभमन में सिर्फ एक सत्र के लिए नहीं बल्कि लंबे समय के लिए निवेश कर रहे थे। उस निवेश के नतीजे अब सामने आ रहे हैं। हमने उनकी मदद के लिए एक तंत्र और प्रक्रिया बनाई है जिसने उन्हें कप्तान के तौर पर आगे बढ़ने में मदद की है। वहीं शुभन हमेशा दूसरों से सीखने के लिए तैयार रहते हैं। ’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |