नरेश टिकैत के बयान गैरजिम्मेदाराना : विजय पांडेय
भाजपा किसान मोर्चा ने किसान नेता नरेश टिकैत के खिलाफ कल्याणी चौक पर पुतला दहन किया। मोर्चा के कार्यकर्ता टिकैत के हालिया बयान से नाराज थे, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की नीतियों पर सवाल उठाया था।...

मुजफ्फरपुर, वसं। भाजपा किसान मोर्चा ने किसान नेता नरेश टिकैत का कल्याणी चौक पर पुतला दहन किया। मोर्चा कार्यकर्ता टिकैत के पहलगाम हमले को लेकर दिए गए बयान पर आक्रोशित थे। उनका कहना था कि किसान नेता का यह बयान पूरी तरह से गैर जिम्मेदारी भरा है। मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने समेत कई कदम उठाए हैं। लेकिन टिकैत जैसे नेता संकट की इस घड़ी में भी अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हैं। ऐसे बयान देकर वे ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। मौके पर मीडिया प्रभारी डॉ. साकेत शुभम ठाकुर, राकेश पटेल, रविरंजन शुक्ला, देवेदर सिंह, सुकेश कुमार, हेमंत कुमार सिंह, लीची प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अखिलेश्वर प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार पिंटू, चंद्रभूषण पांडेय, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, आदित्य कश्यप, चुन्नू रजक, कौशल किशोर झा थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।