Dismissal Looms for Two MGNREGA Workers in Muzaffarpur Due to Negligence दो मनरेगा कर्मियों की बर्खास्तगी की अनुशंसा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDismissal Looms for Two MGNREGA Workers in Muzaffarpur Due to Negligence

दो मनरेगा कर्मियों की बर्खास्तगी की अनुशंसा

मुजफ्फरपुर में दो मनरेगा कर्मियों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। इन पर लापरवाही और कार्य स्थल से गायब रहने का आरोप है। डीपीओ अमित कुमार उपाध्याय ने इनकी बर्खास्तगी की अनुशंसा की है। यह दोनों कर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 1 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
दो मनरेगा कर्मियों की बर्खास्तगी की अनुशंसा

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के दो प्रखंडों में तैनात दो मनरेगा कर्मियों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। इनपर मनरेगा से चयनित योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और कार्य स्थल से गायब रहने का आरोप है। डीपीओ (मनरेगा) अमित कुमार उपाध्याय ने इनको बर्खास्त करने की अनुशंसा डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम से की है। डीपीओ मनरेगा ने बताया कि एक पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) और एक पंचायत तकनीकी सहायक (पीटीए) को सेवा मुक्त किए जाने के लिए डीडीसी को पत्र लिखा गया है। ये दोनों कुढ़नी और गायघाट प्रखंडों की पंचायतों में तैनात है, लेकिन पिछले एक साल से अधिक समय से बिना विभाग को सूचना दिए अपनी तैनाती की जगह से गायब हैं।

इनके द्वारा ना तो पहले से चल रही किसी योजना की प्रगति रिपोर्ट अद्यतन कर भेजी गई और ना ही कोई नई योजना का चयन कर उसे शुरू कराने की अनुशंसा ही मिली। खोज खबर लेने पर इनके लंबे समय से गायब होने का पता चला। डीपीओ ने बताया कि इनके काम और घर के पते पर नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया। लेकिन, कई बार स्मार पत्र देने के बाद भी इनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद चयनमुक्त करते हुए इनकी सेवा समाप्ति के लिए डीडीसी को लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।