Violence Erupts in Kiratpur Village Over Alcohol Dispute Two Injured मारपीट के मामले में चार पर रिपोर्ट दर्ज, दो का चालान, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsViolence Erupts in Kiratpur Village Over Alcohol Dispute Two Injured

मारपीट के मामले में चार पर रिपोर्ट दर्ज, दो का चालान

Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर में शराब के विवाद को लेकर हिंसा हुई। चिरंजी ने पुलिस को शिकायत दी कि हेतराम और उसके पुत्रों ने गाली गलौच करने पर विजय सिंह पर हमला किया। इस दौरान विजय और उसके भतीजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 1 May 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट के मामले में चार पर रिपोर्ट दर्ज, दो का चालान

धनारी थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर निवासी चिरंजी पुत्र सुन्दर ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि हेतराम व उसके पुत्र शराब पीकर गाली गलौच कर रहे थे। जब विजय सिंह ने गालियों का विरोध किया तब हेतराम पुत्र हरिदयाल, मोहरपाल दीपू व पिंटू पुत्र हेतराम लाठी डंडे लेकर आ गए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान विजय सिंह व भतीजा वेदप्रकाश गम्भीर रूप से घायल हो गया। थाना पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी बहजोई भेज दिया। तहरीर के आधार पर हेतराम, मोहरपाल, दीपू व पिंटू पुत्र हेतराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

पुलिस ने हेतराम व मोहर सिंह को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।