नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक
Bijnor News - मंडावली क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर सैद स्थित सेंट मैरीज इंटर कॉलेज द्वारा नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ प्रबंधक फादर जोस आलूकल ने किया।...

थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर सैद स्थित सेंट मैरीज इंटर कॉलेज की ओर से नशा मुक्ति, और पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। बुधवार को सेंटमेरीज इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति, और पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारभ विद्यालय के प्रबंधक फादर जोस आलूकल ने हरी झंडी दिखाकर किया। विद्यार्थियो ने जन जागरूकता के नारे लगाकर लोगो को नशे से दूर रहने का संदेश दिया साथ ही पर्यावरण को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए समाज को जागरूक किया।
विद्यार्थियो ने सेंट मैरिज स्कूल से मिर्ज़ापुर सैद, भूड्डी व मंडावली आदि गाँवो में रैली निकाली। इस अवसर पर समाज के लोगों ने रैली का स्वागत किया। रैली की सुरक्षा व्यवस्था में थाना मंडावली के स्टाफ का सहयोग रहा। विद्यालय के आलोक त्यागी, गजे सिंह, महेश, शैलेश, द्विजेंद्र, शिवओम, रचना, विशाखा, शीबा, रूबी आदि अध्यापकों का सहयोग रहा। प्रधानाचार्या सिस्टर शांति ग्रेस ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।