Grand Kalash Yatra Celebrates Nine-Day Shri Bhagwat Mahapurana Katha in Simri Bakhtiyarpur श्रीमद भागवत महापुराण को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsGrand Kalash Yatra Celebrates Nine-Day Shri Bhagwat Mahapurana Katha in Simri Bakhtiyarpur

श्रीमद भागवत महापुराण को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

सिमरी बख्तियारपुर के भौरा गांव में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा की शुरुआत हुई। कलश शोभायात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लिया। पंडितों ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा की। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 1 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
श्रीमद भागवत महापुराण को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भौरा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा व ज्ञान यज्ञ को लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पंडितों ने कलश की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई गई। जिसके बाद कलश शोभायात्रा को मुख्य अतिथि व कार्यकर्ताओं ने रवाना किया। कलश शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से निकल कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए ठाकुरबाड़ी परिसर पहुंचा। जहां कन्याओं ने कलश को स्थापित किया। कलश शोभायात्रा के आगे आगे चल रहे ढोल नगाड़ों के धुन पर बच्चे व युवा नाचते गाते नजर आए।

इस दौरान जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में बदल गया। शोभायात्रा के अंत मे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण तरीके से महाप्रसाद ग्रहण किया। वही दोपहर बाद हरिद्वार से आये श्री बैजू शात्री जी महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम को लेकर कमेटी से जुड़े सदस्यों ने बताया कि इस नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कथा वाचक बैजू शास्त्री जी महाराज के द्वारा नौ दिनों तक प्रतिदिन शाम चार बजे से कथा सुनाई जाएगी। कार्यक्रम के पहले दिन ही पंडाल में कथा सुनने के लिए आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने कहा कि भागवत कथा श्रवण का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। इसे सुनने से पुण्य प्राप्त होता है, पापों का नाश होता है, और जीवन में सुख-शांति आती है। यह कथा मोक्ष प्राप्ति में भी सहायक होती है। वही जदयू नेता ललन कुमार ने कहा कि भागवत कथा श्रवण एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है जो व्यक्ति को आध्यात्मिक उन्नति की ओर ले जाता है। इससे व्यक्ति को पुण्य, पापों का नाश, सुख-शांति, मोक्ष, और आत्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है। उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार ने कहा किभागवत कथा श्रवण से सभी तीर्थों का फल प्राप्त होता है, जैसे कि सभी पवित्र नदियों में स्नान करने का पुण्य होता हैं। इस मौके पर समाजसेवी अनीत यादव, वार्ड पार्षद दुर्गेश पासवान, वार्ड पार्षद बेचन राम, जिया लाल यादव, निर्दोष यादव, रंजीत कुमार, प्रमोद मेहता, मसूदन यादव, विजय गुप्ता, पिंटू रजक, शिव नंदन राउत, आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।