धनारी में चोरों ने तीन सूने घरों से उड़ाई हजारों की नकदी
Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात तीन सूने घरों में चोरी हुई। चोरों ने घरों के ताले तोड़कर बर्तन, नकदी और सोने के सामान चुरा लिए। मकान स्वामियों ने पुलिस को तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है।...

धनारी थाना क्षेत्र के धनारी स्टेशन पर मंगलवार की रात तीन सूने घरों के ताला तोड़कर हजारों रुपये का माल चोरी कर लिया। पड़ोसियों ने मकान स्वामियों को चोरी का जानकारी दी। सूचना मिलने पर मकान स्वामी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना क्षेत्र के गांव धनारी स्टेशन निवासी उदयवीर पुत्र महवीर परिवार के साथ 8 वर्षों से दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। जबकि घर पर ताला लगा रहता है। चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर बर्तन आदि सामान चोरी कर लिया। इसी रात चोरों ने धनारी स्टेशन पर ही हरिओम पुत्र राजाराम के घर को निशाना बनाया।
राजाराम अपने घर में ताला डालकर अपनी मां को देखने पतेई गया था। चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ककर 15 हजार की नगदी व सोने के कुंडल चोरी कर लिये। चोरों ने तीसरी चंद्रभान पुत्र जगदीश के घर को बनाया जगदीश भी दिल्ली में रहकर परिवार का पालन पोषण कर रहा है। चोरों ने उसके भी घर का ताला तोड़कर। सोने का टीका चांदी की तगड़ी, पाजेब व बर्तन चोरी कर फरार हो गए। परिजनों व पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे लोगों ने घरों में चोरी हुई देखी तब वह घबरा गये। चोरी की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना का निरीक्षण कर जानकारी ली। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।