Rights of Hijras Officials to Address Issues of Transgender Community in Muzaffarpur उभयलिंगी व्यक्तियों को मिले उनका हक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRights of Hijras Officials to Address Issues of Transgender Community in Muzaffarpur

उभयलिंगी व्यक्तियों को मिले उनका हक

मुजफ्फरपुर में, प्रमुख जिला जज श्वेता कुमारी सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण योजनाओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे उभयलिंगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 1 May 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
उभयलिंगी व्यक्तियों को मिले उनका हक

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उभयलिंगी को उनका अधिकार मिले। इसके लिए अधिकारी उन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को खुद सुनेंगे। इसको लेकर बुधवार को प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह ने सिटी एसपी विश्वजीत दयाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ व्यवहार न्यायालय सभागार में बैठक की। बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याण से संबंधित सभी केन्द्रीय व राज्य योजनाओं का लाभ दिलाएं। उनसे संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनें। इसके साथ उनकी बुनियादी अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओ, विधिक सहायता अविलम्ब उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें। सिटी एसपी के अलावा बैठक में कारा अधिक्षक बृजेश कुमार मेहता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला उद्योग पदाधिकारी, डीईओ, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।