Saharanpur Pakistani flag stuck on road became a problem for 11th student video went viral expelled from school पाकिस्तानी झंडा बना 11वीं की छात्रा की मुसीबत, वीडियो वायरल होते ही हंगामा, स्कूल से निष्कासित, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsSaharanpur Pakistani flag stuck on road became a problem for 11th student video went viral expelled from school

पाकिस्तानी झंडा बना 11वीं की छात्रा की मुसीबत, वीडियो वायरल होते ही हंगामा, स्कूल से निष्कासित

सहारनपुर में स्कूटी से जा रही 11वीं की छात्रा को सड़क पर चिपके पाकिस्तान झंडे को निकालने की कोशिश करना भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे स्कूल से ही निकाल दिया है।

Yogesh Yadav गंगोह (सहारनपुर) संवाददाताWed, 30 April 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी झंडा बना 11वीं की छात्रा की मुसीबत, वीडियो वायरल होते ही हंगामा, स्कूल से निष्कासित

यूपी के सहारनपुर में सड़क पर चिपका पाकिस्तानी झंडा स्कूटी से जा रही 11वीं की छात्रा के लिए मुसीबत बन गया है। छात्रा को स्कूल से ही निष्कासित कर दिया गया है। मामला गंगोह थाना क्षेत्र का है। एक दिन पहले कुछ लोगों ने इस झंडे को बीच सड़क चिपकाया था। इसके ऊपर से लगातार वाहन गुजर रहे थे। छात्रा भी स्कूटी लेकर जाते समय अचानक रुक गई और झंडे को उखाड़ने की कोशिश की। हालांकि वह सफल नहीं हो सकी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। यही वीडियो वायरल होना मुसीबत बना और हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है।

गंगोह कस्बे में मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हिन्दू व छात्र संगठन ने प्रदर्शन कर अलग तरह का विरोेध किया था। उन लोगों ने सड़क पर बीचोबीच पाकिस्तान का झंडा चिपकाया था। इसी झंडे के ऊपर से वाहन गुजरते रहे। झंडे के पास से ही स्कूटी से गुजर रही कक्षा ग्यारह की एक छात्रा सड़क किनारे रुक गई। उसके दिमाग में पता नहीं क्या आया और बीच सड़क पर चिपके झंडे के पास पहुंची और उसे एक किनारे से उखाड़ने की कोशिश की। हालांकि वह जरा भी झंडे को उखाड़ नहीं पाई।

ये भी पढ़ें:पहलगाम को लेकर अनोखा विरोध, सड़क पर पाकिस्तान का झंडा, ऊपर से गुजरते रहे वाहन

इसके बाद छात्रा वापस अपनी स्कूटी पर आई और चली गई। सबकुछ 12 सेकेंड के अंदर ही हो गया। 12 सेकेंड का यही वीडियो किसी ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल हुआ तो झंडा चिपवाने वाले हिन्दूवादी संगठनों में रोष फैल गया। बुधवार को हिंदू संगठनों के लोगों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:कौन है ठग और जश्नजीवी जिसे पहलगाम में मिली विशेष सुरक्षा, अखिलेश ने पूछे 4 सवाल
ये भी पढ़ें:नेहा राठौर के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी की टीचर के खिलाफ केस, पहलगाम पर की थी टिप्पणी

क्रांतिसेना के जिला प्रमुख नीरज रोहिला ने प्रतिनिधिमंडल के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य से मिलकर विरोध जताया और ज्ञापन दिया। उन्होंने छात्रा के इस कृत्य को देशद्रोह बताते हुए छात्रा को तत्काल कॉलेज से निष्कासित करने की मांग की। प्रधानाचार्य ने इन लोगों के आक्रोश और मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रा को तत्काल कॉलेज से निष्कासित कर दिया।